UP News : मुख्यमंत्री योगी को लेकर बदले डिप्टी सीएम केशव के सुर तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, बोले-अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे

मुख्यमंत्री योगी को लेकर बदले डिप्टी सीएम केशव के सुर तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, बोले-अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे
UPT | स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव पर कसा तंज।

Aug 19, 2024 18:05

योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे सीएम हैं। डिप्टी सीएम के इस बयान पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा तंज किया है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा था।

Aug 19, 2024 18:05

Short Highlights
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा-भाजपा सरकार आरक्षण पर डाल रही डाका
  • मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चलाने वाले गाने लगे गुणगान
Lucknow News : यूपी मेें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच लोकसभा चुनाव में कम सीटें जीतने के बाद से ही तनाव देखा गया था, जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य के सुर अब बदले हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने हाल ही में कहा, योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे सीएम हैं। डिप्टी सीएम के इस बयान पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा तंज किया है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा था।

उप मुख्यमंत्री को भाजपा में पता चली गई अपनी हैसियत
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक्स पर लिखा-उत्तर प्रदेश में एक ऐसे भी उप मुख्यमंत्री हैं जो कल तक मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चला रहे थे। आज गुणगान करते नजर आ रहे हैं। लगता है अब आया है 'ऊंट पहाड़ के नीचे' यानी उपमुख्यमंत्री साहब को पता चल गया कि भाजपा में दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं की हैसियत क्या है।

डबल इंजन वाले बयान पर डिप्टी सीएम को घेरा
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा-देश का संविधान कोई खत्म तो नहीं कर सकता है। लेकिन डबल इंजन की भाजपा सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जातियों के आरक्षण पर डकैती डालकर लगातार संविधान प्रदत्त आरक्षण को खत्म करने का दु:साहस ही, संविधान खत्म करने का प्रयास है।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्रियों को लेकर सवाल उठाया। अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया के जरिए के पोस्ट लिखकर कहा, कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या जरूरत पड़ती। उन्होंने कहा कि इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?

केशव मौर्य ने किया था डबल इंजन सरकार का जिक्र
अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी केशव प्रसाद मौर्य के डबल इंजन वाले बयान से भी जोड़कर देखी जा रही है। दरअसल उन्होंने मीरजापुर में एक कार्यक्रम में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश मे भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी। आप भी यह जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है क्या... और देश योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है क्या? दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे पीएम मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है।

Also Read

यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

22 Nov 2024 01:22 AM

लखनऊ UP Police Result : यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें