लखनऊ से बड़ी खबर : जल शक्ति मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, पुलिस को नहीं लगी भनक

जल शक्ति मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, पुलिस को नहीं लगी भनक
UPT | मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी

Feb 24, 2024 13:30

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर 69000 अभ्यर्थी लगातार सड़कों पर हैं। अभ्यर्थी 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर कई दिन से लगातार धरना...

Feb 24, 2024 13:30

Lucknow News : उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर 69,000 अभ्यर्थी लगातार सड़कों पर हैं। अभ्यर्थी 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर कई दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। मंत्री के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए भारी पुलिस बल बुलाया गया। नारेबाज़ी कर रहे नाराज़ अभ्यर्थियों को पुलिस ने बसों में भरकर इको गार्डन (धरना स्थल) भेज दिया।
  सड़कों पर लेटकर मांगें को मनवाने पर अड़े 
अभ्यर्थियों का कहना है कि छह साल बीत जाने के बाद भी 6800 पदों पर उनको नियुक्ति नहीं मिली है। नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़े शिक्षक अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर प्रदशर्न कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस बल ने किसी तरह हटाकर धरना स्थल भेज था। इस बीच, अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर ही सड़क पर लेटकर अपनी मांगें मनवाने पर अड़ गए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया। हालांकि बाद में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिनंडल ने उप-मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। आश्वासन मिलने के बाद भी तमाम अभियर्थियों को कार्रवाई की कम ही उम्मीद नज़र आ रही है। इसके चलते वे लगातार मंत्रियों के आवास और भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगें जल्द से जल्द मनवाने पर अड़े हैं।

Also Read

राकेश टिकैत बोले- अन्नदाता की नहीं सुन रही सरकार,  एक महीने में 10 बड़ी पंचायत का एलान

6 Oct 2024 06:47 PM

लखनऊ इको गार्डन में किसान महापंचायत : राकेश टिकैत बोले- अन्नदाता की नहीं सुन रही सरकार, एक महीने में 10 बड़ी पंचायत का एलान

राजधानी के इको गार्डन में रविवार को किसान महापंचायत हुई। इस दौरान किसानों ने गन्ना भुगतान, मुफ्त बिजली और आवारा पशुओं की समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपनी लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया। और पढ़ें