राजधानी की की पांचों तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 173 प्रकरण आए। जिसमें से मात्र 41 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया।
Lucknow News : जिलाधिकारी ने लेखपालों के कसे पेंच, 173 प्रकरण में 41 का हुआ निस्तारण
Nov 04, 2024 21:41
Nov 04, 2024 21:41
अधिकारियों को दी चेतावनी
डीएम ने समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को चेताया कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
15 दिन में अंश निर्धारण का कार्य पूरा कराएं
लेखपालों को निर्देश दिए गए की अंश निर्धारण के कार्य को तत्काल पूरा करा ले। अगले 15 दिनों में अभियान चला कर कार्य को पूरा किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि धारा 24 के लिए कानूनगोवार पैमाईश के लिए प्रतिदिन का रोस्टर प्लान बना कर उपलब्ध कराएं। साथ ही इस रोस्टर प्लान को पुलिस विभाग से भी साझा किया जाए। ताकि पैमाईश के दौरान पुलिस बल प्राप्त करने में असुविधा न हो।
Also Read
5 Nov 2024 08:39 AM
वर्ष 2006 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुलिस सुधारों को लेकर दायर याचिका में राज्य सरकारों को पुलिस अधिनियम में सुधार करने की अपेक्षा की गई थी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सहित आठ राज्यों को डीजीपी की नियुक्ति संबंधी आदेश का उल्लंघन करने पर अवमानना नोटिस जारी किया था। और पढ़ें