Ghaziabad News : पूर्व सैनिकों और दिवंगत आश्रितों के समस्या समाधान के लिए आउट रीच प्रोग्राम कैंप

पूर्व सैनिकों और दिवंगत आश्रितों के समस्या समाधान के लिए  आउट रीच प्रोग्राम कैंप
UPT | शिकायत निवारण सह स्पर्श आउट रीच प्रोग्राम का आयोजन

Nov 05, 2024 09:08

जनपद के पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिक पत्नियों शिकायत निवारण के लिए उक्त दिनांक को जरूरी दस्तावेज जैस डिस्चार्ज बुक पेन कार्ड, आधार कार्ड, पीपीओ तथा उनकी दो-दो छाया प्रति साथ लेकर आये।

Nov 05, 2024 09:08

Short Highlights
  • छह नवंबर को महावीर चक्र सभागार कक्ष में शिकायत निवारण कैंप
  • सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सुनी जाएगी समस्याएं
  • दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को जरूरी कागजात लाने की सलाह
Ghaziabad News : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के 'शहीद मेजर आशाराम त्यागी, महावीर चक्र सभागार कक्ष में शिकायत निवारण सह स्पर्श आउट रीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  

आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए
कार्यक्रम रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन संवितरण) मेरठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में घनश्याम कुमार वरिष्ठ लेखा अधिकारी एसएससी बरार स्वयं समस्याओं को सुनेंगे। गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों,दिवंगत सैनिकों की पत्नियों, आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए छह नवम्बर, 2024 को सुबह 11.00 से अपरान्ह 4.00 बजे तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के 'शहीद मेजर आशाराम त्यागी, महावीर चक्र सभागार कक्ष में शिकायत निवारण सह स्पर्श आउट रीच प्रोग्राम का आयोजन होगा।

कर्नल वेटन तथा 9 बिहार रेजीमेेंट की टीम उपस्थित रहेगी
शिकायत निवारण कार्यक्रम 'रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन संवितरण) मेरठ द्वारा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश सब एरिया के कर्नल वेटन तथा 9 बिहार रेजीमेेंट की टीम उपस्थित रहेगी। जो कि पूर्व सैनिक आउट रीच प्रोग्राम करेगी। इन प्रोग्रामों के अंतगर्त पूर्व सैनिक पेंन्शनरों को पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी, ई- पीपीओ हेतु स्पेश पर डाटा अपडेट और अन्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

जरूरी दस्तावेज छाया प्रति साथ लेकर आये
जनपद के पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिक पत्नियों शिकायत निवारण के लिए उक्त दिनांक को जरूरी दस्तावेज जैस डिस्चार्ज बुक पेन कार्ड, आधार कार्ड, पीपीओ तथा उनकी दो-दो छाया प्रति साथ लेकर आये। सभी से नम्र निवेदन किया गया है कि इस शिविर की महत्वता को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिक, दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नियाँ भाग लें। जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान करा जा सके।

Also Read

औद्योगिक गलियारे के विरोध में धरने पर किसान

5 Nov 2024 10:54 AM

मेरठ गंगा एक्सप्रेसवे : औद्योगिक गलियारे के विरोध में धरने पर किसान

किसान रामचंद्र ने बताया कि यदि हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी बुलाएंगे। डीएम कार्यालय और कमिश्नरी पर ट्रैक्टर के साथ कमिश्नरी का घेराव करेंगे। और पढ़ें