पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते नकली एसटीएफ बनकर घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Lucknow News : फर्जी एसटीएफ बनकर घर में लूटपाट के मामले में तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Jan 14, 2025 22:02
Jan 14, 2025 22:02
पुराने परिचित ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी जीतू यादव पीड़ित का पुराना परिचित है। दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था, जिसके चलते जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित ने बताई घटना की पूरी कहानी
कुशीनगर निवासी आदित्य सिंह कुछ दिन पहले ही लखनऊ आए थे। उन्होंने पुलिस तहरीर में बताया कि देर रात कुछ लोग घर में घुसे और खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताने लगे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर धमकाया और उनकी सोने की अंगूठी, चेन, और अलमारी में रखा नकद लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने आदित्य को कार में डालकर सुनसान इलाके में ले जाकर पीटा और धमकी दी।
पीड़ित पर है आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, पीड़ित आदित्य सिंह का भी आपराधिक इतिहास है। वह 2020 में हत्या के आरोप में बाल सुधार गृह गया था और 2022 में अपहरण और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। हालांकि, आदित्य का कहना है कि वह हत्या के मामले में बरी हो चुका है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की पहचान अंकित यादव, दिव्यांशु सिंह, रूद्र यादव और लकी के रूप में हुई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Also Read
15 Jan 2025 02:28 PM
लखनऊ को अधिक हरियाली और शहरी विकास की नई दिशा में ले जाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पांच केडी रोड के सामने बन रहे पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। यह पार्क नौ सौ मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे 'ग्रीन कॉरिडोर' के तौर पर तैयार किया जाएगा। और पढ़ें