ऑथर Deepak Yadav

Luknow News : तीन लाख आबादी को मिलेगी बेहतर बिजली, 225 करोड़ से बनेंगे तीन ट्रांसमिशन उपकेंद्र

तीन लाख आबादी को मिलेगी बेहतर बिजली, 225 करोड़ से बनेंगे तीन ट्रांसमिशन उपकेंद्र
UPT | तीन ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनेंगे।

Jan 07, 2025 17:06

बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। इसके लिए बिजली विभाग तीन नए ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाने की योजना बना रहा है।

Jan 07, 2025 17:06

Luckow News : बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। इसके लिए बिजली विभाग तीन नए ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाने की योजना बना रहा है। यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ने इस परियोजना का मसौदा तैयार किया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी। साथ ही उन उपकेंद्रों को भी दो व तीन सोर्स से लैस किया जा सकेगा। जो वर्तमान में केवल एक सोर्स से लैस हैं। राजधानी लखनऊ में तालकटोरा पावर हाउस, रायबरेली रोड और लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर यह ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाये जाने की तैयारी है। इस पर लगभग 225 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 

कई उपकेंद्र सिंगल सोर्स के सहारे
ट्रांसमिशन उपकेंद्रों से 33 केवी बिजली उपकेंद्रों को भूमिगत लाइन के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है। राजधानी के करीब 147 बिजली उपकेंद्रों में से कई अभी भी सिंगल सोर्स के सहारे चल रहे हैं। अगर किसी उपकेंद्र की भूमिगत लाइन में खराबी आ जाती है, तो वहां के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। नए पारेषण उपकेंद्र बनने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 16 बिजली उपकेंद्रों के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।



इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा फायदा
बिजली विभाग के अभियंताओं के अनुसार, पुराने लखनऊ के सआदतगंज, मेहंदीगंज, कश्मीरी मुहल्ला, टिकैत राय तालाब कॉलोनी, नादान महल रोड, अमीनाबाद, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र, वृंदावन कॉलोनी, राजाजीपुरम, हैदरगंज, आरडीएसओ और पारा सहित कई मुहल्लों के लोग लाभान्वित होंगे।

Also Read

कारोबार के लिए बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

8 Jan 2025 03:50 PM

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी का मिशन रोजगार : कारोबार के लिए बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत एमएसएमई विभाग ने 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' शुरू किया है। पहली बार उद्योग लगाने के लिए बिना ब्याज और गारंटी के पांच लाख रुपये तक का लोन चार वर्षों के लिए दिया जाएगा। और पढ़ें