चंद्रशेखर आजाद का अल्टीमेटम : मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या पर भड़के, 10 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करूंगा

मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या पर भड़के, 10 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करूंगा
UPT | चंद्रशेखर आजाद

Jan 08, 2025 16:10

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र के पलड़ी गांव में एक दलित युवक सन्नी कुमार की बेरहमी से हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आजाद समाज...

Jan 08, 2025 16:10

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र के पलड़ी गांव में एक दलित युवक सन्नी कुमार की बेरहमी से हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी 10 दिन में नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे।

आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर बिफरे चंद्रशेखर आजाद
करीब एक सप्ताह पहले पलड़ी गांव में सन्नी कुमार की हत्या कर दी गई थी। मृतक युवक सन्नी कुमार अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर बाल कटवाकर लौट रहा था, जब आरोपियों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटकर मार डाला। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रमेश के बेटे अंकुर और उसके साथी इस हत्याकांड में शामिल हैं। हालांकि प्रधान रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारोपी अंकुर और उसके साथियों की गिरफ्तारी में नाकाम रही है। इस पर चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है।



मुआवजा और नौकरी की मांग
चंद्रशेखर आजाद ने मृतक सन्नी कुमार के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना जताई। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी 10 दिन के अंदर नहीं होती, तो वह आंदोलन करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई में देरी पर चंद्रशेखर आजाद ने उठाए सवाल
चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि पुलिस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से बेबस दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों को खुली छूट मिल रही है। उन्होंने पुलिस और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि 10 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह इस मामले को संसद में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

चंद्रशेखर आजाद ने बिहार में हुए लाठीचार्ज पर भी सरकार को घेरा
चंद्रशेखर आजाद ने बिहार में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के आदेश पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जो एक शर्मनाक कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को देश और प्रदेश के भविष्य पर लाठी चलाने का कोई हक नहीं था।

Also Read

सहारनपुर से होकर गुजरेगा रास्ता, बदलेगी जिले की तस्वीर

8 Jan 2025 07:17 PM

सहारनपुर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे : सहारनपुर से होकर गुजरेगा रास्ता, बदलेगी जिले की तस्वीर

दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग 6.5 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस नए एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह यात्रा सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरी हो जाएगी, जिससे यात्रियों को समय की काफी बचत होगी... और पढ़ें