पुलिस ने बीते सात जनवरी को दुबग्गा इलाके में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को दबोचा।
Lucknow News : ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, शटर तोड़कर की थी चोरी
Jan 13, 2025 18:11
Jan 13, 2025 18:11
दुकान का शटर तोड़कर को चोरी
दुबग्गा क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप के मालिक युवराज वर्मा ने सात जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर दो किलो चांदी और पंद्रह ग्राम सोने पर हाथ साफ कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 305 A/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को पावर हाउस चौराहे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई 931 ग्राम चांदी और 4 ग्राम 430 मिलीग्राम सोना और 4,500 नगद बरामद किया गया।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
डीसीपी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। साथ ही, मामले में धारा 317 (2) बीएनएस भी जोड़ी गई है। पुलिस ने दावा किया कि अन्य मामलों में भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
Also Read
15 Jan 2025 12:04 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। और पढ़ें