तीन शातिर लुटेर गिरफ्तार : रेकी कर करते थे लूट, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

रेकी कर करते थे लूट, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
UPT | तीन शातिर लुटेर गिरफ्तार।

Nov 12, 2024 18:24

गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों में से एक रेकी करता है और दो लूट की घटनाओं को अंजाम देते है।

Nov 12, 2024 18:24

Lucknow News : गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों में से एक रेकी करता था और दो लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों के पास से लूट का सामान और मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि ​इंदिरानगर की एक महिला से 21 सितंबर को मोटरसाइकिल सवार लुटरे सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। छीनाझपटी में महिला को चोटें भी आई थीं। महिला ने उसी दिन एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद 17 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार लुटेरे आरती यादव से पर्स छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की। घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए। फुटेज के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों की पहचान आकाश द्विवेदी (22) निवासी मड़ियांव, इंदिरानगर के रहने वाले आयुष सिंह (20) और जानकीपुरम निवासी आशू रंजन के रूप में हुई है।



राह चलते लोगों की रेकी कर करते थे लूट
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तीनों ने महिलाओं से लूट समेत कई घटनाओं को स्वीकारा है। ये बेहद शातिर लुटेरे हैं। आशू रेकी करता था। आकाश और आयुष सिंह लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। बाद में लूट का माल तीनों आपस में बांट लेते थे। इनके पास के लूटा गया एक मोबाइल, तीन हजार रुपए और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। 

Also Read

कुलपति ने की एमओयू की समीक्षा, बोले- कपनियां उभरती तकनीक को कोर्स कंटेंट का बनाएं हिस्सा 

14 Nov 2024 08:14 PM

लखनऊ एकेटीयू : कुलपति ने की एमओयू की समीक्षा, बोले- कपनियां उभरती तकनीक को कोर्स कंटेंट का बनाएं हिस्सा 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने शासन स्तर पर विभिन्न कंपनियों के साथ हुए एमओयू की समीक्षा की। और पढ़ें