एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा की शुरुआत की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पार्क में बोटिंग की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है।
Lucknow News : जनेश्वर मिश्र पार्क में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, प्रति व्यक्ति इतना होगा किराया
Nov 19, 2024 20:45
Nov 19, 2024 20:45
लंबे समय से थी बोटिंग सेवा की मांग
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा की शुरुआत की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पार्क में बोटिंग की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। गेट नंबर-6 के पास स्थित तिरंगे के पास वॉटर बॉडी में फ्लोटिंग डेक तैयार किया गया है। यहां 40 पैडल बोट और 10 बैटरी चालित बोट्स का संचालन होगा। फिलहाल 12 बोट्स का संचालन शुरू किया गया है, जबकि शेष 38 बोट्स को जल्द ही बेड़े में शामिल किया जाएगा।
क्या है बोटिंग का खर्च
प्रत्येक बोट में चार लोग बोटिंग कर सकते हैं, और बोटिंग का टिकट प्रति व्यक्ति 50 रुपये होगा, जिसमें 20 मिनट तक बोटिंग का समय मिलेगा। बोट्स का संचालन और रखरखाव 'टाइगर टीम स्पीड' कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिसने एलडीए से 5 साल के लिए अनुबंध किया है।
सुरक्षा का खास ध्यान
बोटिंग सेवा में सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए प्रत्येक बोट पर सवार हर व्यक्ति को लाइफ जैकेट दी जाएगी, जो पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो मोटर चालित रेस्क्यू बोट्स भी तैनात की गई हैं, जिनमें प्रशिक्षित ऑपरेटर मौजूद रहेंगे।
Also Read
19 Nov 2024 10:57 PM
आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने राज्य में डीएपी (डीअमोनियम फास्फेट) और अन्य कृषि खाद की कथित भारी कमी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। और पढ़ें