यूपी में पीपीपी सेल का होगा गठन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- निवेश को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- निवेश को मिलेगा बढ़ावा
UPT | यूपी में पीपीपी सेल का होगा गठन।

Nov 19, 2024 22:14

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र से पीपीपी परियोजनाओं के लिए मिल रहे उत्साहजनक प्रस्तावों को देखते हुए भविष्य के दृष्टिगत राज्य की पीपीपी नीति को और अधिक सरल और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया है।

Nov 19, 2024 22:14

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र से पीपीपी परियोजनाओं के लिए मिल रहे उत्साहजनक प्रस्तावों को देखते हुए भविष्य के दृष्टिगत राज्य की पीपीपी नीति को और अधिक सरल और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक बैठक में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में मिले कुल निवेश प्रस्ताव में से लगभग 10 फीसदी पीपीपी परियोजनाओं के संबंध में थे, जो हमारी नीति के बेहतरीन परिणाम को प्रदर्शित करता है। 

नई पीपीपी नीति की जाए तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए एक ऐसी नीति की जरूतर है, जो पीपीपी के लिए उपयुक्त परियोजनाओं के चिन्हीकरण, स्टेकहोल्डर परामर्श, विकासकर्ता के लिए बिड तैयार करने, प्रोक्योरमेंट प्रोसेस स्टेज, अनुबंध और उसके उपरांत प्रबंधन जैसे सारे विषयों को बेहतर ढंग से संपादित करता हो। इस उद्देश्य के साथ जल्द ही राज्य की नई पीपीपी नीति तैयार की जाए। 



डेडीकेटेड पीपीपी सेल हो गठित 
सीएम योगी ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी में एक डेडीकेटेड पीपीपी सेल भी गठित किया जाना चाहिए, जो पीपीपी फ्रेमवर्क को विकसित करके, विभागों को सलाह देकर, निजी निवेश को और सरकारी योजनाओं के साथ समन्वय करके अंतर विभागीय सहयोग को सुविधाजनक बनाकर, परियोजना कार्यान्वयन को सुव्यवस्थित करेगा।

Also Read

पुलिस न बुर्का हटवा सकती है, न वोटर का आईकार्ड चेक कर सकती है

19 Nov 2024 11:48 PM

लखनऊ उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा निर्देश : पुलिस न बुर्का हटवा सकती है, न वोटर का आईकार्ड चेक कर सकती है

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर यानी बुधवार को होने वाली वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (SP) की आपत्ति पर चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश... और पढ़ें