Luckow News : परिवहन विभाग की 16 सेवाएं हुई ऑनलाइन, घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं

परिवहन विभाग की 16 सेवाएं हुई ऑनलाइन, घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं
UPT | परिवहन विभाग की 16 सेवाएं ऑनलाइन।

Nov 26, 2024 21:08

परिवहन विभाग की 16 और सेवाओं को मंगलवार से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब इन सुविधाओं के लिए आवेदक आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Nov 26, 2024 21:08

Lucknow News : परिवहन विभाग ने जनता की सुविधा के लिए 16 महत्वपूर्ण सेवाओं को मंगलवार से ऑनलाइन कर दिया है। अब इन सुविधाओं के लिए आवेदक को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तक परिवहन विभाग की 37 सेवाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं। इनमें वाहन पोर्टल की 15 और सारथी पोर्टल की 22 सेवाएं हैं। 

अब तक 37 सेवाएं ऑनलाइन
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक सेवाएं घर बैठे मिल जाएं इस दिशा में काम किया जा रहा है। परिवहन विभाग अब तक 37 सेवाएं ऑनलाइन कर चुका है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार अधिसूचित 58 सेवाओं में से 50 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कॉन्टैक्टलेस रूप में प्राप्त किये जाने के लिए एक विकल्प दिया गया है। इसके जरिए आवेदक को इन 50 सेवाओं के लिए संबंधित परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर से प्राप्त ओटीपी से घर बैठे ही सेवाओं का लाभ उठा सकता है। 



ये सेवाएं हुई ऑनलाइन
परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि सभी आरटीओ को इस फेसलेस सुविधा को ऑनलाइन करने का सर्कुलर भी भेज दिया है। अभी लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस में कोई भी परिवर्तन, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, डीएल में एड्रेस, नाम परिवर्तन, हेजार्डस मैटेरियल, डीएल का रिनीव्यूल, बायोमेट्रिक में परिवर्तन, लर्निंग लाइसेंस का डुप्लीकेट, विभिन्न दस्तावेजों में मोबाइल नम्बर अपडेट, इंटरनेशल ड्राइविंग लाइसेंस परमिट, वाहन परमिट, सीएल में नाम परिवर्तन समेत कई सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं।

Also Read

एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

26 Nov 2024 10:40 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। और पढ़ें