राजधानी में अब यात्रा और सुगम होने वाली है। जल्द ही शहर की सड़कों पर डबल डेकर बसे दौड़ेगी। महाराष्ट्र से पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ पहुंच चुकी है।
अब यात्रा होगी और सुगम : राजधानी की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी डबल डेकर बस, जानें किराया और रूट
Sep 02, 2024 22:01
Sep 02, 2024 22:01
इतना होगा किराया
स्विच मोबिलिटी कंपनी की तरफ से महाराष्ट्र से एसी डबल डेकर ई-बस लखनऊ पहुंच चुकी है। यह बस गोमतीनगर के विराजखंड सिटी बस स्टॉप पर खड़ी की गयी है। नगरीय निदेशालय इस बस का संचालन शहर के भीतर करेगा। माना जा रहा है कि नवरात्रि में मुख्यमंत्री बसों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिसके बाद आम यात्रियों को नवरात्रि से एसी डबल डेकर ई बसों से सफर करने का अवसर मिलेगा। बस का न्यूनतम किराया 20 से 80 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।
First double decker AC electric bus reaches Lucknow.
— Awanish K Awasthi (@AwasthiAwanishK) September 2, 2024
Scooter India is set to introduce the Kamta route via Shaheed Path in the near future.
The amenities of the double-decker bus will include:
1)- After many years, Lucknow will witness the operation of double-decker buses.… pic.twitter.com/PVgGeQbLM7
ट्रायल सफल होने पर बढ़ाई जायेगी बसों की संख्या
सिटी बस सेवा के प्रबंध निदेशक आर के त्रिपाठी के मुताबिक, बस सेवा में डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस को शामिल करने के लिए कंपनी ने ट्रायल के तौर पर एक डबल डेकर बस को लखनऊ भेजा है। ट्रायल सफल होने के बाद बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
एसी डबल डेकर ई-बस की खासियत
- इस बस में नीचे के फ्लोर पर 29 और ऊपर के फ्लोपर 36 सीटें होंगी। कुल मिलाकर इस बस में 65 सीटें होंगी।
- डबल डेकर बस में दो दरवाजे होंगे। पीछे से चढ़ने और आगे से उतरने के लिए दरवाजें होंगे।
- यह बस 80 किमी. प्रति घंटे रफ्तार से चल सकेगी। फुल चार्ज होने पर 160-200 किमी रेंज है।
- बस में बनी आठ सीढ़ियों के जरिए यात्री दूसरी मंजिल तक जायेंगे।
- डबल डेकर ई-बस स्कूटर इंडिया से कमता वाया अमौसी, ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद पथ और अहिमामऊ तक चलेगी।
- दुबग्गा से कमता वाया आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया रिंग रोड होकर चलेगी।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें