इटौंजा थाना क्षेत्र में गन्ना लदे तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने अंश उर्फ नंदू (13) पुत्र मोहित को कुचल दिया। इस घटना में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।
इटौंजा में ट्रक ने छात्र को कुचला : सिर पर चढ़ा पहिया, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
Nov 26, 2024 20:13
Nov 26, 2024 20:13
साइकिल के टायर का पंचर बनवाने जा रहा था छात्र
मृतक अंश अपने परिवार के साथ इटौंजा के महोना स्थित वार्ड नंबर 10 में रहता था। वह प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। मंगलवार को वह स्कूल से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी साइकिल का टायर पंचर हो गया। दोपहर में वह पंचर बनवाने के लिए जा रहा था। तभी तेज रफ्तार डम्पर ने उसे रौंद दिया। ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ महोना चौराहे के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। हंगामे की सूचना पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
Also Read
26 Nov 2024 09:37 PM
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जुलाई 2024 से तीन नए कानून लागू किए गए हैं—भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023। उन्होंने कहा कि ये कानून अपराधी को नहीं, बल्कि न्याय प्रणाली को मजबूत बनाने के... और पढ़ें