उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मौलवीखेड़ा में युवती के साथ कथित तौर पर नशीला स्प्रे डालकर लाखों की चोरी की बात सामने आई है। घर से 10 हजार रुपये, सोने की चेन, कान के झाले, एक टप्स और दो पायल गायब थे।
नशीला स्प्रे छिड़ककर युवती के घर से लाखों की लूट : पुलिस के अनुसार घटना संदिग्ध, माइग्रेन के कारण बेहोश हो गई थी युवती
Oct 06, 2024 01:13
Oct 06, 2024 01:13
युवती ने दादी को फोन कर बताया था घर में तीन अज्ञात लोग घुस आए हैं
घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है, जब ग्राम मौलवीखेड़ा निवासी गुलाबदेई पाल और उनके पति छविनाथ पाल खेत में काम करने गए थे। उस समय घर में उनकी 22 वर्षीय नातिन प्रीति पाल अकेली थी। अचानक युवती ने अपनी दादी गुलाबदेई को फोन करके बताया कि घर में तीन अज्ञात लोग घुस आए हैं। सूचना मिलते ही गुलाबदेई और उनके पति तुरंत घर लौटे, जहां उन्होंने देखा कि युवती बेहोशी की हालत में बरामदे में पड़ी हुई थी। इसके साथ ही घर से 10 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, कान के झाले, एक टप्स और दो पायल गायब थे।
डॉक्टर बोले : युवती को किसी प्रकार का नशीला पदार्थ नहीं सुंघाया गया
परिजनों ने तुरंत युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पुरवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति की जांच की। डॉक्टरों का कहना था कि युवती को किसी प्रकार का नशीला पदार्थ नहीं सुंघाया गया, बल्कि उसे माइग्रेन की समस्या है, जिसके कारण वह बेहोश हो गई थी।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि युवती का किसी युवक से प्रेम संबंध था
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान यह भी पता चला कि युवती का किसी युवक से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, इस पहलू पर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि मामला संदिग्ध है, लेकिन सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 09:37 PM
इकाना स्टेडियम ने दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भोकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भोकाल मचा देंगे, भोकाल....आ जाओ। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद जताया। और पढ़ें