जिले में कुल 4,54,676 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें से 2,91,298 हेक्टेयर खेतिहर भूमि है। इसमें 62,433 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई नहरों...
रबी सीजन में किसानों के लिए राहत : उन्नाव में नहरों की सफाई के लिए 1.21 करोड़ मंजूर, ड्रोन से होगी निगरानी
Nov 01, 2024 12:08
Nov 01, 2024 12:08
किसानों को राहत देने की तैयारी
जिले में कुल 4,54,676 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें से 2,91,298 हेक्टेयर खेतिहर भूमि है। इसमें 62,433 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई नहरों के माध्यम से होती है। जबकि शेष भूमि पर सिंचाई नलकूप, निजी ट्यूबवेल और पंपों से की जाती है। रबी सीजन के आगमन के मद्देनजर और सिंचाई विभाग नहरों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता से काम कर रहा है।
कैसे मिलेगा फायदा
सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता दीपक यादव ने बताया कि विभाग ने 118 माइनर, 12 रजबहे और कुछ छोटे नालों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 700 किलोमीटर लंबाई में फैली इन नहरों में सिल्ट जमने के कारण पानी की आपूर्ति में बाधा आ रही थी। दीपक यादव ने बताया कि नवंबर के मध्य तक सफाई कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे दिसंबर में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।
ड्रोन से होगी सफाई कार्य की निगरानी
सिल्ट सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए सिंचाई विभाग अत्याधुनिक तकनीक का सहारा ले रहा है। ड्रोन की मदद से सफाई कार्य की निगरानी की जाएगी। दीपक यादव ने कहा कि ड्रोन की सहायता से सफाई की गहनता की जांच की जाएगी। यदि किसी ठेकेदार ने कामचलाऊ सफाई का कार्य किया तो उसका भुगतान रोककर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 09:37 PM
इकाना स्टेडियम ने दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भोकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भोकाल मचा देंगे, भोकाल....आ जाओ। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद जताया। और पढ़ें