उन्नाव में एक युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसको पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस दौरान युवक खुद को बचाने की गुहार करता रहा, लेकिन भीड़ वीडियो बनाती रही।
छात्रा से छेड़छाड़ पर तालिबानी सजा : उन्नाव में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला...
Aug 14, 2024 00:11
Aug 14, 2024 00:11
- मारपीट करने वालों में से 2 को गिरफ्तार किया गया
- छेड़छाड़ के आरोपी को भी हिरासत में लिया गया
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में काउन्टर FIR दर्ज की गई है। एक छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ और दूसरी उस पर हमला करने वालों के विरुद्ध। हमलावरों पर मारपीट और जान से मारने की कोशिश जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने मारपीट करने वालों में से 2 को गिरफ्तार किया है। वहीं छेड़छाड़ के आरोपी पर भी कार्रवाई की गई है। मामले की गहन जांच जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि वीडियो 6 अगस्त का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक युवक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ ने स्पष्ट किया कि मूल विवाद एक छात्रा से छेड़छाड़ का था, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, छेड़छाड़ के आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है।
Also Read
10 Sep 2024 03:26 PM
सीतापुर के तम्बौर से महमूदाबाद मार्ग पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए जल्द ही एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। शारदा नहर के ऊपर अत्याधुनिक 'बो-स्ट्रिंग गार्डर ब्रिज'... और पढ़ें