छात्रा से छेड़छाड़ पर तालिबानी सजा : उन्नाव में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला... 

उन्नाव में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला... 
UPT | पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई

Aug 14, 2024 00:11

उन्नाव में एक युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसको पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस दौरान युवक खुद को बचाने की गुहार करता रहा, लेकिन भीड़ वीडियो बनाती रही।

Aug 14, 2024 00:11

Short Highlights
  • मारपीट करने वालों में से 2 को गिरफ्तार किया गया
  • छेड़छाड़ के आरोपी को भी हिरासत में लिया गया
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस
Unnao News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को गांव में पेड़ से बांधकर सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय कॉलेज की एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को परिजनों ने सार्वजनिक रूप से दंडित किया। पीड़िता के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने युवक पर लात-घूंसों के साथ-साथ चप्पलों से भी वार किए। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उसके सिर पर हेलमेट से भी प्रहार किए। युवक खुद को बचाने की भीड़ से गुहार करता रहा, मगर भीड़ वीडियो बनाने में व्यस्त रही।

दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में काउन्टर FIR दर्ज की गई है। एक छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ और दूसरी उस पर हमला करने वालों के विरुद्ध। हमलावरों पर मारपीट और जान से मारने की कोशिश जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने मारपीट करने वालों में से 2 को गिरफ्तार किया है। वहीं छेड़छाड़ के आरोपी पर भी कार्रवाई की गई है। मामले की गहन जांच जारी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि वीडियो 6 अगस्त का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक युवक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ ने स्पष्ट किया कि मूल विवाद एक छात्रा से छेड़छाड़ का था, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, छेड़छाड़ के आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। 

Also Read

ग्रीन कॉरिडोर परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मंडलायुक्त ने कार्यों का लिया जायजा, बोलीं- हरियाली का रखे विशेष ध्यान

15 Jan 2025 02:28 PM

लखनऊ Lucknow News : ग्रीन कॉरिडोर परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मंडलायुक्त ने कार्यों का लिया जायजा, बोलीं- हरियाली का रखे विशेष ध्यान

लखनऊ को अधिक हरियाली और शहरी विकास की नई दिशा में ले जाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पांच केडी रोड के सामने बन रहे पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। यह पार्क नौ सौ मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे 'ग्रीन कॉरिडोर' के तौर पर तैयार किया जाएगा। और पढ़ें