अनुज सिंह एनकाउंटर मामले में बड़ा अपडेट : डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
UPT | डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Sep 25, 2024 16:16

अनुज सिंह एनकाउंटर मामले में बड़ा अपडेट आ गया है। डीएम ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच 15 दिन में पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

Sep 25, 2024 16:16

Short Highlights
  • अनुज सिंह एनकाउंटर मामले में बड़ा अपडेट
  • डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
  • 23 सितंबर को हुआ था एनकाउंटर
Unnao News : सुल्तानपुर में हुई डकैती मामले में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया था। पहला एनकाउंटर मंगेश यादव का किया गया, वहीं दूसरा एनकाउंटर अनुज सिंह का हुआ। दोनों की एनकाउंटर पर हमेशा की तरह सवालिया निशान उठे और विपक्ष ने सरकार को घेरा। वहीं अब अनुज सिंह एनकाउंटर मामले में बड़ा अपडेट आ गया है। डीएम ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

15 दिन में पूरी होगी जांच
डीएम गौरांग राठी ने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को जांच अधिकारी बनाया है। एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच 15 दिन में पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके पहले मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में भी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए थे। इसकी भी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर सौंपनी थी। 10 सितंबर से शुरू हुई इस जांच में 9 दिनों तक एक गवाही भी दर्ज नहीं कराई जा सकी थी।



23 सितंबर को हुआ था एनकाउंटर
अनुज प्रताप सिंह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। उस पर सुत्लानपुर डकैती के अलावा कई अन्य आरोप भी दर्ज थे। 23 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने कोलुहागाडा के पास हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया था। अमेठी स्थित पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया था। एनकाउंटर के बाद अनुज के पिता ने कहा था कि अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई।


सुल्तानपुर डकैती कांड का आरोपी
28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सराफा व्यापारी भरत सोनी की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों मंगेश यादव और अनुज सिंह का एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया 2.7 किलो हीरा जड़ित सोने का जेवरात भी बरामद किया है।

Also Read

राजस्व मुख्यालय पर लेखपाल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने की मांग

25 Sep 2024 06:42 PM

लखनऊ Lucknow News : राजस्व मुख्यालय पर लेखपाल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने की मांग

लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8085 पदों पर नियुक्ति होनी थी, लेकिन अब तक 6164 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र प्राप्त हो पाए हैं। बाकी 1921 पद अभी भी खाली हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मांग की कि इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए। और पढ़ें