उन्नाव में युवक ने बाइक में लगाई आग : पहले गाली-गलौज फिर धक्का देकर गिराया, आरोपी गिरफ्तार

पहले गाली-गलौज फिर धक्का देकर गिराया, आरोपी गिरफ्तार
UPT | उन्नाव में युवक ने बाइक में लगाई आग

Nov 13, 2024 17:23

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है...

Nov 13, 2024 17:23

Unnao News : उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने बिना किसी स्पष्ट कारण के एक बाइक सवार के साथ गाली-गलौज की और उसकी बाइक में आग लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना दिया है। 

बाइक सवार से अभद्रता के बाद बाइक में लगाई आग
पीड़ित नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था, जब रास्ते में एक युवक ने उसे अचानक रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। नरेश ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद, युवक ने नरेश की बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में नरेश को भी हल्की चोटें आई हैं, जबकि उसकी बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभ में, पुलिस ने आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त मानकर छोड़ दिया था। लेकिन, जब आरोपी की अराजक गतिविधियों की अधिक जानकारी मिली, तो उसे फिर से हिरासत में ले लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।  
गांव में फैली दहशत, पहले भी दुकानदारों से भिड़ चुका है आरोपी
इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी कई बार दुकानदारों और ग्रामीणों से झगड़ा कर चुका है। उसकी हिंसक गतिविधियों और अव्यवस्थित व्यवहार के कारण लोग काफी समय से परेशान हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में कई बार शिकायत की थी, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गंभीरता से लिया है। 



सुरक्षा को लेकर चिंतित ग्रामीण, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग  
गांव के निवासियों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। घटना के बाद से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। 

Also Read

दिलजीत दोसांझ को लखनऊ में याद आया भोकाल, बोले- 'पंगा' लेने वालों को हजम नहीं हो रहे बड़े शो

22 Nov 2024 09:37 PM

लखनऊ Diljit Dosanjh Lucknow : दिलजीत दोसांझ को लखनऊ में याद आया भोकाल, बोले- 'पंगा' लेने वालों को हजम नहीं हो रहे बड़े शो

इकाना स्टेडियम ने दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भोकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भोकाल मचा देंगे, भोकाल....आ जाओ। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद जताया। और पढ़ें