पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी और कानपुर के सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली नसीम सोलंकी ने बुधवार को लखनऊ पहुंचकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना ने नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को शपथ दिलाई।
Lucknow News : सीसामऊ की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने ली शपथ
Nov 27, 2024 16:12
Nov 27, 2024 16:12
शपथ से पहले भावुक हुईं नसीम सोलंकी
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी कानपुर से हैं। वह आठवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं। ऐसे में सोलंकी परिवार से उनकी पहचान पुरानी है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान नसीम सोलंकी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनको जीत की बधाई भी दी। शपथ लेने से पहले विधानसभा पहुंचने पर नसीम सोलंकी भावुक दिखीं और पूरे चुनाव को याद कर उनकी आंखें भर आईं।
चर्चाओं में रही सीसामाऊ सीट
उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर के सीसामऊ सीट की रही। चुनाव से पहले ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी सुर्खियों में रही। टिकट दिए जाने से लेकर प्रचार के दौरान तक नसीम सोलंकी चर्चा में बनी रहीं। कभी मंदिर जाने पर तो कभी जनसभा में भावुक होने पर नसीम सोलंकी कैमरों की नजर में बनी रहीं। मतगणना वाले दिन जहां ज्यादातर सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए रही तो वहीं सीसामऊ सीट पर नसीम सोलंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को पटखनी दे दी।
पति की सीट पर नसीम सोलंकी ने भाजपा प्रत्याशी को दी शिकस्त
विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी के खिलाफ 8,564 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है। सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल पांच उम्मीदवार में से नसीम सोलंकी को 69,714 मत, भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61,150 मत और बहुजन समाज पार्टी के वीरेन्द्र कुमार को 1410 मत मिले। नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी सीसामऊ सीट का 2012, 2017 और 2022 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके पहले 2007 में इरफान आर्य नगर क्षेत्र से भी विधानसभा सदस्य रहे। एक केस में सजा सुनाये जाने के बाद इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ।
विधानसभा चुनाव 2022 में इरफान सोलंकी ने जीत की थी हासिल
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी। वर्ष 2012 में नए परिसीमन के तहत सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र बना था। इसके बाद से ही इस सीट पर सपा का कब्जा बरकरार है। हालांकि, लोकसभा चुनावों में कानपुर से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी जीत हासिल करने में सफल रहे। प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव में छह पर भाजपा, एक सीट पर उसकी सहयोगी रालोद और दो सीटों पर सपा जीत हासिल करने में सफल हुई है। सपा प्रत्याशी मैनपुरी की करहल और कानपुर की सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैं। यादव लैंड की करहल सीट पर तेज प्रताप यादव तो वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है।
Also Read
27 Nov 2024 05:58 PM
प्रदेश सरकार के नेतृत्व में शुरू की गई मिशन रोजगार योजना के तहत पांच हजार कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा। इसके लिए इजराइल सरकार के साथ एक समझौता (एमओयू) भी किया गया है। और पढ़ें