यूपी के पांच हजार कुशल श्रमिक इजराइल में करेंगे काम : इतना मिलेगा वेतन, नौ हजार से अधिक को मिला रोजगार

इतना मिलेगा वेतन, नौ हजार से अधिक को मिला रोजगार
UPT | उत्तर प्रदेश कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल।

Nov 27, 2024 18:01

प्रदेश सरकार के नेतृत्व में शुरू की गई मिशन रोजगार योजना के तहत पांच हजार कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा। इसके लिए इजराइल सरकार के साथ एक समझौता (एमओयू) भी किया गया है।

Nov 27, 2024 18:01

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में शुरू की गई मिशन रोजगार योजना के तहत पांच हजार कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा। इसके लिए इजराइल सरकार के साथ एक समझौता (एमओयू) भी किया गया है।

इजराइल में बढ़ रही है भारतीय श्रमिकों की मांग
इस योजना के तहत अब तक नौ हजार से अधिक श्रमिकों को इजराइल में रोजगार मिल चुका है। ये श्रमिक मुख्य रूप से भवन निर्माण, तकनीकी कार्यों और मॉल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। उन्हें हर माह 1.25 लाख से 1.5 लाख तक का वेतन दिया जा रहा है। अब भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत पांच हजार और श्रमिकों को इजराइल भेजने की तैयारी चल रही है।



मंत्री ने किया श्रमिकों का उत्साहवर्धन
बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई का दौरा किया। यहां उन्होंने एक स्किल टेस्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया और श्रमिकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेती से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर क्षेत्र में कुशल बना रही है।

विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 
श्रमिकों को इजराइल में काम करने के लिए तैयार करने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें भाषा और तकनीकी दक्षता को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। युवाओं को डिमांड आधारित कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें उन क्षेत्रों के लिए तैयार किया जा रहा है जहां उनकी दक्षता का बेहतर उपयोग हो सके।

प्रदेश की आर्थिक प्रगति में योगदान
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इजराइल में काम करके लौटने वाले श्रमिक अपने अनुभव के आधार पर राज्य में नए रोजगार सृजन और व्यवसायों के विकास में योगदान दे रहे हैं। प्रदेश सरकार की यह पहल न केवल युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगी, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगी।

Also Read

दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर, पुलिस के लिए सामान बरामदगी-चोर को पकड़ना बना चुनौती

27 Nov 2024 07:38 PM

लखनऊ वेयरहाउस से चोरी हुए चार आईफोन : दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर, पुलिस के लिए सामान बरामदगी-चोर को पकड़ना बना चुनौती

चोरी के खुलासे के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दिया। इस संबंध में 28 नवंबर 2022 को बंथरा कोतवाली में तहरीर दी गई। लेकिन, पुलिस ने मामले की जांच का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। और पढ़ें