घटना की गंभीरता को देखते हुए एटीएस ने भी इस मामले में जांच शुरू की है। इस घटना से पहले भी अराजकतत्वों ने रेलवे पटरियों पर गड़बड़ी की कोशिश की थी। रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इसे एक साजिश माना है। ट्रैक पर रखे वजनी लकड़ी का भारीभरकम टुकड़ा इसकी गवाही दे रहा है।
लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश की जांच में जुटी एटीएस : मोबाइल नंबरों की खंगाली जा रही डिटेल
Oct 27, 2024 10:47
Oct 27, 2024 10:47
रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच में जुटी टीम
घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए ट्रैक के निरीक्षण और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे इस तरह के कृत्य करने वाले अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकेंं। रेलवे ने मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, और मुरादाबाद मंडल की एक टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इस घटना से पहले भी अराजकतत्वों ने रेलवे पटरियों पर गड़बड़ी की कोशिश की थी। डालीगंज-बादशाहनगर रेलखंड पर 150 से अधिक पेड्रोल क्लिपों को खोल दिया गया था, जिनका काम पटरियों को स्लीपरों से जोड़ना होता है। इस रूट से कृषक एक्सप्रेस को गुजरना था। इसी तरह मोहनलालगंज में ही ट्रेन की पटरी का एक टुकड़ा कुछ वर्षों पहले अराजकतत्व काट चुके हैं।
एटीएस और पुलिस भी जांच में शामिल
घटना की गंभीरता को देखते हुए एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने भी इस मामले में जांच शुरू की है। एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि मौके पर एक टीम भेजी गई थी, जिसने क्षेत्र में मोबाइल टावर के सक्रिय नंबरों का ब्योरा जुटाया है। इनकी डिटेल खंगालने के बाद जांच पड़ताल के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जाएगी।
रेलवे संचालन पर पड़ा असर
इससे पहले गुरुवार रात इस घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत अलर्ट जारी किया और करीब दो घंटे तक लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। रेलवे के अधिकारियों ने रात 11:15 बजे संचालन फिर से बहाल किया। वहीं अब सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया साजिश
रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इसे एक साजिश माना है। ट्रैक पर रखे वजनी लकड़ी का भारीभरकम टुकड़ा इसकी गवाही दे रहा है। इसके जरिए सिग्नल डिवाइस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
घटनास्थल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची थी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें मामले की तहकीकात में जुटी हैं।
Also Read
21 Nov 2024 11:04 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरूवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान नामांतरण, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व अवैध निर्माण से संबंधित 41 मामले आए। और पढ़ें