बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को सभी सीटों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद को भी उपचुनाव के प्रचार में उतारा जा सकता है। आकाश आनंद के प्रचार में आने से बसपा को युवा मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिल सकती है।
यूपी विधानसभा उपचुनाव : मायावती ने कोऑर्डिनेटरों को सौंपी प्रत्याशियों के नामांकन की जिम्मेदारी, मतगणना तक करेंगे कैंप
Oct 23, 2024 11:04
Oct 23, 2024 11:04
नामांकन प्रक्रिया पर विशेष निर्देश
बसपा सुप्रीमो ने सभी कोआर्डिनेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे नामांकन प्रक्रिया को पूरी सतर्कता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा है कि तीन से पांच सेटों में परचा दाखिल किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की गलती या तकनीकी खामी के कारण पर्चा खारिज न हो जाए। पिछली बार लोकसभा चुनाव में पर्चा खारिज होने के बाद इस बार सतर्कता के आदेश दिए गए हैं।
कोआर्डिनेटरों को दिया गया कैंप का आदेश
मायावती ने पार्टी के मंडलीय कोआर्डिनेटरों को आदेश दिया है कि वे मतगणना तक अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में ही डेरा डालें। बसपा सुप्रीमो ने स्पष्ट कहा है कि उपचुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके आदेशों के अनुसार, उम्मीदवारों और उनके कोआर्डिनेटरों को मतगणना तक पूरी निष्ठा से अपने काम में जुटे रहना होगा।
नौ सीटों के लिए घोषित उम्मीदवार
बसपा ने नौ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, फूलपुर से जितेंद्र ठाकुर, सीसामऊ से वीरेंद्र शुक्ला, मझवां से दीपू तिवारी, कटेहरी से अमित उर्फ जितेंद्र वर्मा, मीरापुर से शाह नजर, गाजियाबाद से पीएन गर्ग और करहल से अवनीश कुमार शाक्य को पार्टी ने टिकट दिया है। ये सभी उम्मीदवार बसपा के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं और पार्टी ने इनके पक्ष में मजबूत चुनावी अभियान चलाने की योजना बनाई है।
आकाश आनंद को चुनाव प्रचार में उतारने की संभावना
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को सभी सीटों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद को भी उपचुनाव के प्रचार में उतारा जा सकता है। आकाश आनंद के प्रचार में आने से बसपा को युवा मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिल सकती है।
जनता के सामने सही मुद्दों को लेकर किया गया प्रचार
बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रचार और रणनीति को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान मुद्दों को जनता के सामने सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए और पार्टी की नीतियों को स्पष्ट रूप से समझाया जाए। बसपा का पूरा ध्यान इन उपचुनावों में जीत हासिल करने पर है और इसके लिए पार्टी ने अपने प्रचार तंत्र को भी मजबूत किया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:27 PM
शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें