यूपी विधानसभा उपचुनाव : 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 34.35 लाख से अधिक मतदाता, पोलिंग पार्टियां रवाना

90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 34.35 लाख से अधिक मतदाता, पोलिंग पार्टियां रवाना
UPT | यूपी उपचुनाव

Nov 19, 2024 17:13

यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव का मतदान 20 नवंबर को होना है। चुनाव आयोग ने पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है।

Nov 19, 2024 17:13

Short Highlights
  • इस सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी
  • दो सीटों पर सबसे कम उम्मीदवार
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को सभी नौ विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। बुधवार को 34,35,974 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान संपन्न कराने के लिए 56 जोनल और 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 745 माइक्रो आर्ब्जवर की तैनाती की गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

1917 मतदान केंद्र
यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 1917 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1237 बूथ क्रिटिकल हैं। 1994 बूथों पर वेबकास्टिंग और 434 की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं, 74 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर खास साजसज्जा की गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है।
 


11 महिला उम्मीदवार आजमा रहीं किस्मत
उपचुनाव में नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 11 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद और सबसे कम अलीगढ़ की खैर (आरक्षित) और कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर पांच-पांच प्रत्याशी हैं। वहीं, सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में हैं। चुनाव में 843 भारी, 762 हल्के वाहन और 16318 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। मतदान के लिए 5151 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर कॉल  करके दर्ज करायी जा सकती है। वहीं, 16 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक 6.73 करोड़ लाख रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग जब्त की गयी है।

यूपी की इन नौ सीटों पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद सदर, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग ने कोर्ट में दाखिल याचिका के कारण अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जायेंगे।

12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार) मतदाताओं की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे।

Also Read

स्विट्जरलैंड की तर्ज पर किया जा रहा विकसित

19 Nov 2024 05:47 PM

लखनऊ लखनऊ में आधुनिक गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची मेयर सुषमा खर्कवाल : स्विट्जरलैंड की तर्ज पर किया जा रहा विकसित

गौशाला को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस गौशाला में जानवर खुले में विचरण कर सकेंगे। और पढ़ें