उत्तर प्रदेश उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी में 13 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। बता दें अब यह चुनाव 13 के बजाय 20 नवंबर होंगे...
UP By-Elections : यूपी में उपचुनाव की बदलीं तारीखें, 13 की जगह 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट
Nov 04, 2024 15:14
Nov 04, 2024 15:14
इस वजह से हो रहे हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश के फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इनमें से अधिकांश सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई हैं, सिवाय कानपुर की सीसामऊ सीट के। सीसामऊ सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि इरफान सोलंकी को सजा हुई है। वहीं, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इस वजह से बदलीं गई तारीखLucknow : यूपी में उपचुनाव की तारीखें बदलीं, 13 की जगह 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे@UPGovt @myogioffice #UttarPradesh #UPByelection2024 pic.twitter.com/BFz23Zq48z
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 4, 2024
बता दें भाजपा और रालोद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख में बदलाव की मांग की थी। भाजपा के द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। इस अवसर पर कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में मेले का आयोजन होता है, जिससे लोग 3-4 दिन पहले ही वहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में यदि वोटिंग 13 नवंबर को होती है, तो बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसलिए, भाजपा ने प्रस्तावित किया है कि मतदान 20 नवंबर को कराया जाए।
Also Read
21 Nov 2024 11:04 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरूवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान नामांतरण, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व अवैध निर्माण से संबंधित 41 मामले आए। और पढ़ें