यूपी डीजीपी का निर्देश : न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर हुड़दंग पड़ेगा भारी, डिप्टी एसपी और एएसपी चलाएंगे अभियान

न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर हुड़दंग पड़ेगा भारी, डिप्टी एसपी और एएसपी चलाएंगे अभियान
UPT | डीजीपी प्रशांत कुमार ।

Dec 30, 2024 02:13

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों सावधान हो जाए, वर्ना पुलिस सख्ती से पेश आएगी। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के....

Dec 30, 2024 02:13

Lucknow News : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों सावधान हो जाए, वर्ना पुलिस सख्ती से पेश आएगी। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर डिप्टी एसपी और एएसपी लेवल के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने और बीच सड़क पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों, एसपी, डीआईजी और आईजी को ऐसे निर्देश दिए हैं।



सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाये
डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में होटल, क्लब और मनोरंजन गृहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जहां नववर्ष के कार्यक्रम होते हो, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाये। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 31 दिसम्बर को फ्लैग मार्च भी निकाला जाए। महिलाओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाए। यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश दे दिए जाए।

ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती में बड़ा ट्विस्ट : 4 जनवरी को प्रयागराज में होगा ऐतिहासिक निर्णय, जानें क्या बदलने वाला है

सीमावर्ती स्थानों पर रखी जाए नजर
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि नए साल पर अक्सर युवक शराब पीकर सड़कों पर बाइक और कार हाई स्पीड से चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक हो जाती है। इसको देखते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज किया जाए। ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जाए। सभी प्रमुख बाजारों और सीमावर्ती स्थानों पर नजर रखी जाए।

ये भी पढ़ें : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिन में ट्रेन संचालन बंद : अयोध्या यार्ड का चल रहा निर्माण कार्य, यात्रियों को हो रही मुश्किलें

प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन से निगरानी का निर्देश
डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया कि नववर्ष पर धार्मिक स्थानों पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते है। इसलिए इन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहे। प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए। इन स्थानों पर लगे सीसीटीवी को चेक करा लिए जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जाए। इन पर आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Also Read

सीएम योगी ने केंद्रीय कैबिनेट निर्णयों का किया स्वागत, बोले- किसानों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा, बनेंगे आत्मनिर्भर

1 Jan 2025 10:05 PM

लखनऊ UP News : सीएम योगी ने केंद्रीय कैबिनेट निर्णयों का किया स्वागत, बोले- किसानों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा, बनेंगे आत्मनिर्भर

सीएम योगी ने कहा ये निर्णय प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान के बावजूद अन्नदाता किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगे और कृषि क्षेत्र में नवाचारों को भी बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम कृषि क्षेत्र में भारत को और अधिक आत्मनिर्... और पढ़ें