UP Health : यूपी में तैयार हो रहे आईसीयू विशेषज्ञ, इस तरह संकट में बचाएंगे मरीजों की जान

यूपी में तैयार हो रहे आईसीयू विशेषज्ञ, इस तरह संकट में बचाएंगे मरीजों की जान
UPT | icu experts up government hospital

Aug 13, 2024 17:53

प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) हैं। लेकिन, प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है। आईसीयू में वेंटिलेटर व आक्सीजन की सुविधा मौजूद होने के बावजूद प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण उनका सम्पूर्ण इस्तेमाल नहीं हो पाता है।

Aug 13, 2024 17:53

Lucknow News : गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए आईसीयू बेहद मददगार साबित होते हैं। यह सुविधा नहीं होने के कारण आमतौर पर आकस्मिक स्थिति में मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। ऐसे में कई बार मरीजों की जान पर संकट बढ़ जाता है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को आईसीयू को लैस किया गया है। वहीं अब इसे और बेहतर तरीके से क्रियाशील करने के लिए विशेषज्ञ तैयार किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों का समय से उचित इलाज मिल सके।  
   
केयर-अप के जरिए किया जा रहा प्रशिक्षित
प्रदेश में इन डॉक्टरों को केयर-अप (क्रिटिकल केयर एडवांसमेंट एंड रेडीनेस एन्हांसमेंट फॉर अपकमिंग आईसीयू प्रोफेशनल्स) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जा रहा है। झांसी में एक बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। दूसरे बैच का चल रहा है। ट्रेनिंग पाने वालों में चिकित्सक के अलावा नर्स व लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। 

प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण गंभीर मरीजों को करना पड़ता है रेफर
प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) हैं। लेकिन, प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है। आईसीयू में वेंटिलेटर व आक्सीजन की सुविधा मौजूद होने के बावजूद प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण उनका सम्पूर्ण इस्तेमाल नहीं हो पाता है। प्रदेश सरकार ने इस बाधा को समझा और गंभीर कदम उठाते हुए सभी जिला अस्पतालों के कुछ डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने का निर्णय किया। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) मेडिकल कालेज, झांसी के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशुल जैन को दी। डॉ. अंशुल एमएलबी पैरामेडिकल कालेज के निदेशक भी हैं।  

प्रशिक्षण के बाद अस्पतालों में आईसीयू पूरी तरह सक्रिय
डॉ. अंशुल ने बताया कि पहले बैच में लखनऊ के सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अभिषेक कुमार सिंह समेत 10 स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन, लोकबंधु अस्पताल के डॉ. दीपक कुमार मौर्य समेत पांच स्टाफ और झांसी जिला अस्पताल के स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब तीनों अस्पतालों की आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय है और वे गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे बैच में गोरखपुर, बांदा और प्रयागराज जिला अस्पताल के डाक्टरों की ट्रेनिंग चल रही है। इसी तरह बाकी जिला अस्पताल के डॉक्टरों को भी बारी-बारी से आईसीयू आपरेशन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। अगले साल के अंत तक सभी आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएंगे।

डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने की कवायद
इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा का कहना है कि हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को वेंटीलेटर एवं अन्य आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के सफल उपयोग में पारंगत कर सकें ताकि प्रदेश की जानता को इसका लाभ मिल सके। उनको बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा मिले और उनपर वित्तीय बोझ कम हो सके। 

ट्रेनिंग के मिले फायदे 
लोकबंधु अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज डॉ. दीपक कुमार मौर्या ने कहा कि प्रशिक्षण से बहुत लाभ मिला है। लोकबंधु अस्पताल में 11 बेड का आईसीयू शुरू किया गया है। बीते एक महीने में 150 से अधिक मरीजों को यहां भर्ती कर इलाज किया गया है। अब प्रशिक्षित स्टाफ वेंटीलेटर व अन्य उपकरण चला रहे हैं और मरीजों को यहां सुचारू इलाज मिल रहा है। वहीं सिविल अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में गए सभी स्टाफ को बहुत फायदा मिला है। स्टाफ नर्स वेंटीलेटर व अन्य उपकरण अब चला रही हैं जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। इसी वजह से सिविल अस्पताल के आईसीयू में बीते एक महीने में मरीजों की संख्या बढ़ी है। 

Also Read

जन्मदिन पर मायावती बोलीं- इंडिया गठबंधन का नहीं भविष्य, कांग्रेस नेताओं का नीले कपड़े पहनना ड्रामेबाजी

15 Jan 2025 12:47 PM

लखनऊ बसपा ही भाजपा का विकल्प : जन्मदिन पर मायावती बोलीं- इंडिया गठबंधन का नहीं भविष्य, कांग्रेस नेताओं का नीले कपड़े पहनना ड्रामेबाजी

मायावती ने कहा कि अगर दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार, कांग्रेस और केंद्र सरकार से छुटकारा पाना चाहती है तो बसपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना जरूरी है। इन दलों को सत्ता में आने से रोकना महत्वपूर्ण है। और पढ़ें