जिस प्रदेश में आप मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं वो डॉ. संजीव बालियान की मेहनत का ही परिणाम है।
Muzaffarnagar News in Hindi : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने से जाट समुदाय में उबाल
Jan 15, 2025 13:07
Jan 15, 2025 13:07
- मुख्यमंत्री योगी पर लगाए जाट समुदाय के साथ भेदभाव के आरोप
- जाट समाज का ऐलान, अपने नेता की सुरक्षा वो खुद करेगा
- अंतराष्ट्रीय जाट संसद ने लिखा गृहमंत्री और सीएम योगी को पत्र
सरकार भाजपा की बने और सजा जाट के बेटे को मिले...
संजीव बालियान को आमजन की आवाज़ उठाने भर से अगर उनकी सुरक्षा हटा दी जाती है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और कोई हो नहीं सकता इसीलिए जाट समाज इतना कमजोर नहीं है कि वह अपने नेता की सुरक्षा नहीं कर सकता लेकिन काम व मेहनत भाजपा अपने लिए करवाये और सरकार भाजपा की बने और सजा जाट के बेटे को मिले ये दोगला व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनु चौधरी 'दाँतल' ने कहा कि आप जिसको चाहे सुरक्षा दें। जिसकी चाहे हटा दें क्योंकि आपके विभाग का मामला है। लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण अगर आपने ऐसा किया है तो यह जाट समाज को बर्दाश्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आपने और आपके गृह मंत्रालय ने ऐसे-ऐसे लोगों को सुरक्षा दे रखी है जिनका कोई वजूद नहीं है वो भी चार-पाँच गार्ड लेकर घूमते हैं। आपको आपकी सुरक्षा मुबारक हो। डॉ. संजीव बालियान की सुरक्षा जाट समुदाय करेगा और पहले भी करता आया हैं।
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट का कहर : वर्ष 2024 में 835 हादसों में 81 लोगों की मौत, पढ़िए पिछले 8 सालों में कितने लोगों ने गंवाई जान
मुजफ्फरनगर दंगों में लोगों को दंगाइयों से बचाया
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रतिनिधि अंकित बालियान ने कहा कि माननीय जिस प्रदेश में आप मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं वो डॉ. संजीव बालियान की मेहनत का ही परिणाम है। जब पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के दंगों के दौरान एकमात्र नेता थे संजीव बालियान। जो दिन-रात लोगों की मदद कर रहे थे। दंगाइयों से लोगों को बचा रहे थे। वो भाजपा का झंडा लेकर खड़े थे और उस दंगों के खिलाफ डॉ. संजीव बालियान ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के खिलाफ मोर्चा खोला। उन दंगों की हवा पर भाजपा सत्ता में आई तो आप मुख्यमंत्री बने और आज डॉ. संजीव बालियान को दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल कर फेंकने की कोशिश की जा रही है। जो भाजपा के लिए रात दिन मेहनत करते हैं उन भाजपा के आम कार्यकर्ताओं में क्या संदेश जाएगा।
दंगाइयों के हौसले कमज़ोर हो
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद महिला विंग की राष्ट्रीय प्रतिनिधि अचला सिंह ने कहा कि डॉ. संजीव बालियान पर मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान के कई मुकदमे दर्ज हैं। सैकड़ों दंगाईयो से दुश्मनी आज भी क़ायम है। उसके बावजूद आपके द्वारा व आपके गृह विभाग द्वारा ऐसा निर्णय लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और आप से विनम्र गुज़ारिश हैं। डॉ. संजीव बालियान की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस मामले में संलिप्त अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करें जिससे दंगाइयों के हौसले कमज़ोर हो।
Also Read
15 Jan 2025 04:06 PM
सहारनपुर के सांवतखेड़ी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट और अभद्रता की। बिजली विभाग की टीम बकाया वसूलने और चेकिंग के लिए गांव पहुंची थी, लेकिन गांववालों ने उनका विरोध किया और आरोप है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। और पढ़ें