UP IAS PCS Transfer : यूपी में आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

यूपी में आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग
UPT | आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले

Jul 24, 2024 14:20

आईएएस अफसर शिव प्रसाद निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। वहीं शत्रुघन वैश्य को फिरोजाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

Jul 24, 2024 14:20

Short Highlights
  • आईएएस शिव प्रसाद को निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी
  • प्रेरणा सिंह को बनाया गया ग्रेटर नोएडा का एसीईओ
Lucknow News : प्रदेश में नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। आम बजट के एक दिन बाद बुधवार को प्रदेश सरकार ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें मुख्य विकास अधिकारी स्तर के आईएएस अफसर भी हैं। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को भी नई जगह तैनाती दी गई है।

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
आईएएस अफसर शिव प्रसाद निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। वहीं शत्रुघन वैश्य को फिरोजाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। प्रेरणा सिंह को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है। फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात दीक्षा जैन को कानपुर नगर का सीडीओ बनाया गया है। इसी तरह डॉ. कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल को अपर आयुक्त आगरा मंडल बनाया गया है। वहीं अरुण कुमार अपर आयुक्त बरेली मंडल को अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल बनाया गया है। शीलधर सिंह यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और रणविजय यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल को विशेष सचिव सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला
पीसीएस अफसरों में सिटी मैजिस्ट्रेट लखनऊ सिद्धार्थ कानपुर के नये अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बनाए गए हैं। गोरखपुर में सिटी मैजिस्ट्रेट के पद पर तैनात मंगलेश दुबे को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नोएडा बनाया गया है। उपजिलाधिकारी बुलंदशहर विमल किशोर गुप्ता को मेरठ का अपर जिलाधिकारी न्यायिक बनाया गया है बुलंदशहर में एसडीएम के पद पर तैनात लवी त्रिपाठी उपजिलाधिकारी हापुड़ बनाया गया है। राजेश कुमार यादव (प्रथम) अपर जिलाधिकारी न्यायिक रायबरेली को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति मथुरा बनाया गया है। विशाल कुमार यादव अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मथुरा को रायबरेली में अपर जिलाधिकारी न्यायिक बनाया गया है।

सभी विभागों में किए जा रहे तबादले
इससे पहले सोमवार को भी तीन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। इनमें वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं 2016 बैच के आईएएस अफसर शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को आरएफसी का अतिरिक्त प्रभार दिया। इसके अलावा 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण से संयुक्त निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आचार संहिता हटते ही यूपी में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस सहित अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले का दौर जारी है। 

Also Read

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

16 Sep 2024 11:00 PM

रायबरेली Raebareli News : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

सोमवार देर शाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) में एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारण से भयंकर... और पढ़ें