सरकार ने ज्वार किसानों को संबल प्रदान करते हुए उन्हें लाभ पहुंचा रही है। जिसके तहत 31 दिसंबर तक ज्वार की खरीद में लक्ष्य से 104.32 प्रतिशत अधिक खरीद की गई। इस वर्ष 10 हजार 704 किसानों से कुल 46 हजार 942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 13 हजार 340.30 मीट्रिक टन था।
UP News : प्रदेश में हुई 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, 10704 किसानों को भुगतान
Jan 01, 2025 18:56
Jan 01, 2025 18:56
निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुई खरीद
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 31 दिसंबर तक ज्वार की खरीद में वृद्धि हुई। इस वर्ष कुल 46,942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद की गई, जो पिछले वर्ष के 13,340.30 मीट्रिक टन के आंकड़े से कहीं अधिक है। सरकार ने ज्वार की खरीद के लिए 45 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन किसानों के समर्थन में उठाए गए कदमों से यह आंकड़ा अधिक हो गया।
न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि
ज्वार के किसानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने इस वर्ष ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया था। मालदांडी ज्वार का समर्थन मूल्य 3,421 रुपये प्रति कुंतल और हाईब्रिड ज्वार का 3,371 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया। ज्वार की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक की गई, और यह खरीद मुख्य रूप से बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर और जालौन जिलों में की गई।
Also Read
4 Jan 2025 12:24 PM
एंटी करप्शन विभाग द्वारा लेखपालों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में शनिवार को डलमऊ तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने जिलाधिकारी को... और पढ़ें