राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता : झांसी ने बाराबंकी को 6-0 से दी शिकस्त, चारों मैच में एकतरफा जीत

झांसी ने बाराबंकी को 6-0 से दी शिकस्त, चारों मैच में एकतरफा जीत
UPT | पद्मश्री जमनलाल शर्मा सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता।

Nov 05, 2024 18:56

केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी की देखरेख में 16वीं पद्मश्री जमनलाल शर्मा सब जूनियर (अंडर 14) हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हो गया।

Nov 05, 2024 18:56

Lucknow News : केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी की देखरेख में 16वीं पद्मश्री जमनलाल शर्मा सब जूनियर (अंडर 14) हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आइफिल इंफ्रा डेवलपर प्रा. लिमिटेड के चेयरमैन एसके गर्ग ने किया। मोती महल मैदान में पहले दिन प्रतियोगिता के चार मुकाबले खेले गए। चारों मैचों में एकतरफा जीत देखने को मिली।

झांसी की शानदार जीत
पद्मश्री जमनलाल शर्मा की याद में हो रही सब जूनियर (अंडर 14) हॉकी प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बीएचयू वाराणसी और कौशाम्बी के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मुकाबले में बीएचयू की टीम ने मैच की शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। बीएचयू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 4-0 से जीत सुनिश्चित की। इसके बाद बाराबंकी और झांसी के बीच हुए दूसरे मुकाबले में झांसी ने 6-0 से शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा भदोही ने कानुपर को 2-0 और प्रयागराज ने आजमगढ़ को 2-0 के शिकस्त दी। 

बुधवार को भी चार मुकाबले
सोसाइटी के सदस्य खुर्शीद अहमद ने बताया कि बुधवार को भी चार मुकाबले होंगे। सुबह दस बजे से पहला मुकाबला एसकेएचए अठगवां और भदोही के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 11:30 बजे बीएचयू वाराणसी बनाम रामपुर, दोपहर 1 बजे झांसी बनाम मेरठ और 2:30 बजे प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच दिवसीय यह प्रतियोगिता नौ नवंबर तक चलेगी। 

Also Read

सीएम योगी का निर्देश- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें

6 Nov 2024 12:56 AM

लखनऊ Lucknow News :  सीएम योगी का निर्देश- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट प्राविधान के सापेक्ष शासन द्वारा जारी स्वीकृतियों/विभागाध्यक्ष.... और पढ़ें