Lucknow News :  पत्नी से फोन पर बात करते-करते आया हार्ट अटैक, सुबह बेड पर अचेत पड़ा मिला शव

पत्नी से फोन पर बात करते-करते आया हार्ट अटैक, सुबह बेड पर अचेत पड़ा मिला शव
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 05, 2024 23:50

यूपी की राजधानी लखनऊ में नाका स्थित होटल मयंक में एक युवक की मौत हो गई। युवक जौनपुर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था...

Nov 05, 2024 23:50

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में नाका स्थित होटल मयंक में एक युवक की मौत हो गई। युवक जौनपुर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। हालांकि, देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई तो उसके दोस्त सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



सेमिनार में शामिल होने आया था युवक
पुलिस ने बताया, जौनपुर जगदीशपुर के रहने वाले 35 वर्षीय संजय कुमार सोमवार रात लखनऊ आए थे। दोस्त अभिषेक, संतोष, धीरज, नीरज और रजत के साथ नाका स्थित होटल मयंक में ठहरे थे। मंगलवार को सेमिनार होना था। दोस्त अभिषेक ने बताया कि सोमवार रात संजय फोन पर अपनी पत्नी से बात करते-करते सो गए। मंगलवार सुबह जब नींद खुली तो संजय बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे। उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान

हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका
इंस्पेक्टर नाका वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में तबीयत बिगड़ने से संजय की मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर
 

Also Read

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एडीजी और डीसीपी रामबदन सिंह डीआईजी बनेंगे

6 Nov 2024 02:18 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश में 74 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन होगा : नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एडीजी और डीसीपी रामबदन सिंह डीआईजी बनेंगे

नववर्ष के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रमोशन की बड़ी घोषणा हुई है। राज्य में कुल 74 अफसरों का प्रमोशन होने जा रहा है, जो 1 जनवरी 2025 से... और पढ़ें