UP NEET PG Counselling 2024 : यूपी नीट पीजी काउंसलिंग शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
UPT | UP NEET PG Counselling 2024

Sep 24, 2024 16:15

आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2024 है। चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन और संस्थान रिपोर्टिंग का पूरा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा..

Sep 24, 2024 16:15

Lucknow News : उत्तर प्रदेश नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने यूपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2024 है। चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन और संस्थान रिपोर्टिंग का पूरा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 3,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क जमा करनी होगी।

कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
  • ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक ‘UP NEET PG Counselling 2024 Registration Round 1’ पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा।
  • कोर्स, रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को जमा कर सबमिट करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
  • अलॉटमेंट लेटर की कॉपी
  • नीट पीजी एडमिट कार्ड
  • नीट पीजी या नीट एमडीएस स्कोरकार्ड
  • कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • सभी एमबीबीएस परीक्षा की मार्कशीट
  • एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
  •  इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट
  •  स्टेट मेडिकल काउंसिल/MCI/DCI का परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

Also Read

गोमतीनगर में HDFC की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदिग्ध हालात में मौत

24 Sep 2024 06:29 PM

लखनऊ Lucknow News : गोमतीनगर में HDFC की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदिग्ध हालात में मौत

विभूतिखंड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में काम करने वाली अधिकारी को बैंक के दूसरे माले पर बेसुध पाया गया। जानकारी होने पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। और पढ़ें