यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : सेंधमारी की कोशिश नाकाम, तीन दिन में 40 आराेपी गिरफ्तार, दर्ज की गई 29 एफआईआर

सेंधमारी की कोशिश नाकाम, तीन दिन में 40 आराेपी गिरफ्तार,  दर्ज की गई 29 एफआईआर
UPT | UP Police Constable Exam 2024

Aug 26, 2024 01:40

यूपी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन बीत गया। रविवार को दोनों पालियों में 2,84,904 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान 84 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए।

Aug 26, 2024 01:40

Lucknow News : यूपी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन बीत गया। रविवार को दोनों पालियों में 2,84,904 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान 84 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए। इनके बारे में पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। तीन दिन में 29 एफआईआर दर्ज हुईं और 40 आरोपी पुलिस के हत्थे चढे़ हैं। कानपुर, झांसी, बलरामपुर और जौनपुर से आरोपियों को दबोचा गया।

तीन दिन में 29 एफआईआर, 40 पुलिस के हत्थे चढे़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि तीन दिन में 19,84,645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 24,64,323 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। वहीं, परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान 318 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। हालांकि सभी ने पेपर दिया। बोर्ड सभी संदिग्धों की स्क्रूटनी करेगा। इसके अलावा पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन दिनों में 29 एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 40 आराेपियों को गिरफ्तार किया गया। 

तीसरे दिन 6,78,767 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तहान 
परीक्षा के तीसरे दिन दो पालियों में 6,78,767 परीक्षार्थियों ने इम्तहान दिया। इसमें पहली पाली में 3,37,647 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,097 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 84 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया। इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी। इसी तरह दूसरी पाली में 3,41,120 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,053 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 101 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में 70.67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं तीसरे दिन भी परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध करायी गई। इतना नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक बस में भी परीक्षार्थियों को फ्री सफर की सौगात दी गयी।

8 मुकदमे दर्ज, 10 को भेजा जेल
नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के तीसरे दिन पुलिस ने 8 मुकदमे दर्ज किए जबकि 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें कानपुर में 3, झांसी, बलरामपुर और जौनपुर में 2-2 और अलीगढ़ में एक आरोपी को दबोचा गया। 

Also Read

यूपी में चार पीपीएस अफसरों के तबादले, यहां मिली तैनाती

13 Sep 2024 02:02 PM

लखनऊ UP Police Transfer : यूपी में चार पीपीएस अफसरों के तबादले, यहां मिली तैनाती

शासन से जारी तबादला सूची के मुताबिक बलवंत कुमार चौधरी को गाजीपुर से अयोध्या भेजा गया है। वहीं अतुल कुमार सोनकर का अयोध्या से गाजीपुर तबादला किया गया है। और पढ़ें