उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम 21 नवंबर को घोषित किए गए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शारीरिक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी...
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट : फिजिकल टेस्ट की तारीख बदलने का मौका, जानें प्रक्रिया
Dec 23, 2024 17:22
Dec 23, 2024 17:22
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु जिन अभ्यर्थियों को किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में परिवर्तन कराने की आवश्यकता है वे… pic.twitter.com/HnxwuORCsI
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) December 23, 2024
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
बोर्ड ने इस संबंध में सोमवार को एक पोस्ट की, जिसमें स्पष्ट किया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत, अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को यह अधिकार दिया गया है कि वे किसी गंभीर कारणवश अगर निर्धारित तिथि में शामिल नहीं हो सकते तो बोर्ड द्वारा दी गई प्रक्रिया के अनुसार बदलाव करा सकते हैं।
नोडल अधिकारी को करना होगा आवेदन
इसके अलावा, 26 दिसंबर 2024 से उत्तर प्रदेश में शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को इस प्रक्रिया में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकता है। अगर कोई उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन में शामिल नहीं हो पाता है, तो वह जिला नोडल अधिकारी से आवेदन कर नई तिथि प्राप्त कर सकता है।
डेट बदलने का आखिरी मौका
हालांकि, बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथियों के बाद कोई अतिरिक्त तिथि प्रदान नहीं की जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार ने निर्धारित तिथियों में से किसी में भाग नहीं लिया, तो उसे असफल माना जाएगा। इसके बाद किसी भी कारण से उसे दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को यह भी याद दिलाया गया कि अगर वे तिथी में बदलाव चाहते हैं, तो उन्हें अंतिम तिथियों के भीतर ही आवेदन करना होगा।
बदलाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देश
उम्मीदवारों को दी गई तिथियों में बदलाव के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। हालांकि, नियमों के अनुसार, जो उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में शामिल नहीं हो पाते, उन्हें फिर से मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे मामलों में, बोर्ड की प्रक्रिया के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी : समन के बाद भी नहीं पहुंचीं कोर्ट, जानें पूरा मामला
Also Read
23 Dec 2024 09:25 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. आदित्य आभा सिंह को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। और पढ़ें