उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक तीसरे दिन रविवार को दोनों पालियों में 9,63,671 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 8,20,150 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 6,78,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2,84,904 गैरहाजिर रहे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : तीसरे दिन 2.84 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, इतने संदिग्धों पर कसा शिकंजा
Aug 25, 2024 22:44
Aug 25, 2024 22:44
पहली पाली में 70.08 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने रविवार देर शाम तीसरे दिन की दोनों पालियों को लेकर अभ्यर्थियों का डेटा जारी किया। बोर्ड के मुताबिक रविवार को पहली पाली में 4,81,836 अभ्यर्थियों में 4,10,097 ने एडमिड कार्ड डाउनलोड किया। वहीं 337647 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। ये कुल अभ्यर्थियों का 70.08 प्रतिशत है। पहली पाली में कुल 1,44,189 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान 84 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए। तीसरे दिन 12 एफआईआर और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह कुल 29 एफआईआर और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी पाली में 1.40 लाख अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर
इसी तरह दूसरी पाली में कुल 4,81,835 अभ्यर्थियों में से 4,10,053 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। वहीं 3,41,120 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जो कुल अभ्यर्थियों का 70.80 प्रतिशत है। दूसरी पाली में 101 संदिग्ध और गलत अभ्यर्थी पकड़े गए। दूसरी पाली में कुल 1,40,715 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
दोनों पालियों में 6.78 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इस तरह तीसरे दिन रविवार को दोनों पालियों में 9,63,671 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 8,20,150 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 6,78,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2,84,904 गैरहाजिर रहे। दोनों पालियों में कुल 185 संदिग्ध अभ्यर्थियों को गलत तरीके से परीक्षा देते पकड़ा गया।
नकल करने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल
पुलिस भर्ती परीक्षा में कड़ी सख्त के बावजूद नकल करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इनमें युवतियां भी पीछे नहीं हैं। मथुरा जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन एक महिला सॉल्वर व एक छात्रा अनुचित साधन के साथ पकड़ी गई। दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मथुरा में 21 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। पुलिस परीक्षा में 16,898 में से 12,672 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 8449 में से 6299 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
सैनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर ले गई महिला गिरफ्तार
आगरा की एक छात्रा सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर ले गई थी। आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गहर्रा कलां निवासी एक छात्रा अपने कक्ष में परीक्षा दे रही थी। कुछ देर बाद वह टायलेट का बहाना कर चली गई। काफी देर तक नहीं आने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। बाद में उसके लौटने पर तलाशी ली तो उसके पास मोबाइल बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वह मोबाइल को लेकर केंद्र में नकल करने के उद्देश्य से ले गई थी। टॉयलेट कक्ष में गूगल पर वह प्रश्नों के उत्तर देख रही थी। कक्ष निरीक्षक ने छात्रा को गोविंद नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें