यूपी में दुर्गा पूजा-दशहरा में ये हरकत पड़ेगी महंगी : पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी सख्त हिदायत

पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी सख्त हिदायत
UPT | दुर्गा पूजा-दशहरा उत्सव

Oct 09, 2024 18:07

पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाज़ार, और शॉपिंग मॉल पर भी सुरक्षा पुख्ता रखने का आदेश दिया है। रावण दहन स्थलों पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। अग्निशमन की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं, और रामलीला के आयोजन स्थल पर समितियों से संवाद करने की सलाह दी गई है।

Oct 09, 2024 18:07

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को सुनियोजित करने, जुलूस के दौरान पुलिस व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश शामिल हैं।

भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती
महानवमी और दशहरा के दौरान मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए, प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड भी सक्रिय रहेगा। वहीं, विसर्जन स्थल पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।



घाटों पर सुरक्षा प्रबंध
विसर्जन के समय घाटों पर बैरिकेडिंग, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि अंधेरे में कोई अनहोनी न हो सके।

रावण दहन स्थलों पर अग्निशमन व्यवस्था
रावण दहन स्थलों पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। अग्निशमन की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं, और रामलीला के आयोजन स्थल पर समितियों से संवाद करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाज़ार, और शॉपिंग मॉल पर भी सुरक्षा पुख्ता रखने का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर निगरानी
फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के गलत पोस्ट और अफवाह फैलाने पर कार्रवाई होगी।

आगामी त्योहारों को लेकर डीजीपी ने जारी किए ये निर्देश
  • दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में योजनाबद्ध पुलिस प्रबंध किए जाएं।
  • जुलूस में सुरक्षा के लिए पुलिस प्रबंध हो।
  • महानवमी में मंदिरों में पुलिसकर्मी तैनात किया जाएं।
  • मंदिरों के पास एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करें।
  • विसर्जन स्थल पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तैनात रहें।
  • मूर्ति विसर्जन के समय घाटों पर बैरिकेडिंग की जाए।
  • गोताखोर, जल पुलिस और पीएसी की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
  • रावण दहन स्थलों पर अग्निशमन व्यवस्था रहे।
  • धार्मिक स्थलों के पास पोस्टर चेकिंग अभियान चलाया जाए।
  • किसी नए मार्ग से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाए।
  • सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग के निर्देश।

Also Read

सीएम योगी बोले-'एनीमिया मुक्त-कुपोषण मुक्त भारत' के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा निर्णय 

9 Oct 2024 10:02 PM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-'एनीमिया मुक्त-कुपोषण मुक्त भारत' के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा निर्णय 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में लिखा कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 'सुपोषित भारत-समृद्ध भारत' के संकल्प की सिद्धि को समर्पित इस निर्णय के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!  और पढ़ें