यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन का टर्नओवर पहुंचा 1448.24 करोड़ : जलशक्ति मंत्री ने सीएम योगी को सौंपा 54 लाख का लाभांश चेक

जलशक्ति मंत्री ने सीएम योगी को सौंपा 54 लाख का लाभांश चेक
UPT | सीएम योगी को लाभांश का चेक सौंपते जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

Oct 20, 2024 15:48

वित्तीय वर्ष 2023-24 में टर्नओवर और लाभ के अनुपात को 6.06 प्रतिशत पर बरकरार रखते हुए यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन ने 30.65 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान किया। वहीं, अप्रत्यक्ष करों के तहत जीएसटी का भुगतान 323 करोड़ रुपये किया गया। इसके अतिरिक्त, अर्जित ब्याज भुगतान भी 78 करोड़ रुपये रहा।

Oct 20, 2024 15:48

Lucknow News : प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभांश का 54 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन का यह योगदान राज्य की आर्थिक उन्नति में एक महत्वपूर्ण कदम है। उत्तर प्रदेश पिछले कई वर्षों से रेवन्यू सरप्लस स्टेट बना हुआ है। 

2023-24 में कॉरपोरेशन का टर्नओवर 1448.24 करोड़
जलशक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉरपोरेशन का टर्नओवर 1448.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस अवधि में कॉरपोरेशन ने 87.80 करोड़ रुपये का टैक्स पूर्व लाभ अर्जित किया, जो कि अब तक का सर्वाधिक है। यह आंकड़ा कॉरपोरेशन के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है।



आयकर और जीएसटी भुगतान में योगदान
वित्तीय वर्ष 2023-24 में टर्नओवर और लाभ के अनुपात को 6.06 प्रतिशत पर बरकरार रखते हुए यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन ने 30.65 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान किया। वहीं, अप्रत्यक्ष करों के तहत जीएसटी का भुगतान 323 करोड़ रुपये किया गया। इसके अतिरिक्त, अर्जित ब्याज भुगतान भी 78 करोड़ रुपये रहा। इन आंकड़ों ने कॉरपोरेशन की मजबूत आर्थिक स्थिति को और बेहतर दर्शाया।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 62.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट 
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कॉरपोरेशन की वित्तीय उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 982.54 करोड़ रुपये का टर्नओवर और 62.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया गया। कॉरपोरेशन की यह निरंतर आर्थिक प्रगति पिछले कुछ वर्षों में देखी जा रही है।

मुनाफे में जबरदस्त वृद्धि
पिछले चार वर्षों में यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन के टर्नओवर और मुनाफे में जबरदस्त वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में टर्नओवर 417.86 करोड़ रुपये था, जबकि 2020-21 में यह बढ़कर 478.69 करोड़ रुपये और 2021-22 में 843.77 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, नेट प्राफिट वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 62.04 करोड़ रुपये हो गया। 

Also Read

अब होगी घटनास्थल की वीडियोग्राफी, जारी की नई गाइडलाइन...

20 Oct 2024 11:51 PM

लखनऊ एनकाउंटर विवाद पर यूपी सरकार सख्त : अब होगी घटनास्थल की वीडियोग्राफी, जारी की नई गाइडलाइन...

यूपी में एनकाउंटरों पर उठ रहे सवालों को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाल ही में सुलतानपुर और बहराइच में हुई मुठभेड़ों के संदर्भ में सवाल उठने के बाद सभी जिलों के कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को नए निर्देश दिए... और पढ़ें