यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद : परीक्षा कार्यक्रम जारी, 27 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे एग्जाम, जानें डिटेल

परीक्षा कार्यक्रम जारी, 27 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे एग्जाम, जानें डिटेल
UPT | यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा कार्यक्रम जारी

Nov 25, 2024 22:02

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं), और उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी।

Nov 25, 2024 22:02

Lucknow News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं), और उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। 9 कार्यदिवसों में यह परीक्षाएं संपन्न होंगी। परीक्षा में कुल 56,728 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 41,960 बालक और 14,768 बालिकाएं शामिल हैं।

परीक्षा का समय और पालियां
सचिव शिव लाल के अनुसार, परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।
प्रथम पाली : सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक। इसमें पूर्व मध्यमा द्वितीय और उत्तर मध्यमा प्रथम के छात्र शामिल होंगे।
द्वितीय पाली : दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। इसमें उत्तर मध्यमा द्वितीय के छात्र परीक्षा देंगे।



परीक्षा में इतने छात्रों ने कराया पंजीकरण 
पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं) : 24,583 छात्र (18,403 बालक, 6,180 बालिकाएं)
उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं) : 19,724 छात्र (14,549 बालक, 5,175 बालिकाएं)
उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) : 12,421 छात्र (9,008 बालक, 3,413 बालिकाएं)

सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन का दावा
परिषद के सचिव ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से सुव्यवस्थित और समयबद्ध होगी। सभी छात्रों के लिए आवश्यक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केंद्रों की तैयारी और निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद संस्कृत भाषा और शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस बार पंजीकृत छात्रों की संख्या से यह संकेत मिलता है कि संस्कृत शिक्षा में रुचि बढ़ रही है।

परीक्षा केंद्र और सुरक्षा प्रबंध
परीक्षा केंद्रों पर सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा और निगरानी के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान नकल और अन्य अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Also Read

इलाज के लिए हाथ जोड़ता रहा मरीज बुजुर्ग, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, तड़पते-तड़पते तोड़ दिया दम

26 Nov 2024 12:22 AM

लखनऊ इंसानियत हुई शर्मसार : इलाज के लिए हाथ जोड़ता रहा मरीज बुजुर्ग, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, तड़पते-तड़पते तोड़ दिया दम

गोंडा के करनैलगंज के रहने वाले अबरार (60) की सोमवार सुबह सांस फूल रही थी। परिजन उन्हें लेकर केजीएमयू के हृदय रोग विभाग (लारी कार्डियोलॉजी) पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती किया और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा। परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत होने के बावजूद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट... और पढ़ें