यूपी टी-20 लीग का आगाज आज : काशी और मेरठ के बीच होगा पहला मुकाबला, बॉलीवुड सितारे लगाएंगे चार चांद

काशी और मेरठ के बीच होगा पहला मुकाबला, बॉलीवुड सितारे लगाएंगे चार चांद
UPT | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज आज।

Aug 26, 2024 02:13

यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। बॉलीवुड तड़के के साथ आज शाम 7:30 से यह टूर्नामेंट शुरू होगा। पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच खेला जाएगा।

Aug 26, 2024 02:13

Short Highlights
  • आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और बादशाह मचाएंगे धमाल
  • सुरेश रैना व राजीव शुक्ल होंगे शामिल
  • इकाना के पास बदला रहेगा यातायात
Lucknow News : यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। बॉलीवुड तड़के के साथ आज शाम 7:30 से यह टूर्नामेंट शुरू होगा। पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच खेला जाएगा। भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा, पीयूष चावला और ऐसे ही यूपी के कई बड़े नाम धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इसमें जाने-माने रैपर बादशाह, अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री कृति सेनन परफॉर्म करेंगे। इस अवसर पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी मौजूद रहेंगे। यूपी लीग के सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग का समापन 14 अगस्त को होगा।

बॉलीवुड सितारे लगाएंगे ग्लैमर का तड़का
लीग के उद्घाटन शाम 6:30 बजे से होगा। इसे भव्य बनाने के लिए बालीवुड के सितारे भी मौजूद रहेंगे। इसमें बॉलीवुड के मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह अपने गानों से समा बांधेंगे। इसके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री कृति सेनन परफॉर्म करेंगे। 

रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच पहला मुकाबला
पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच खेला जाएगा, जबकि मेजबान लखनऊ फाल्कंस अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 26 अगस्त को करेगी। लीग का फार्मेट आइपीएल की तर्ज पर होगा। 25 से 9 सितंबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे। 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, जबकि 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर व 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा। 14 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

टिकट 300 से 3000 तक
यूपी टी-20 के पहल दिन की टिकट बुकिंग शुरु हो गई है। यह बुकिंग 'बुक माई शो' ऐप पर हो रही है। ऐप पर एक टिकट 300 रुपए में मिल रहा है। प्रीमियम लाउंज टिकट की बुकिंग 3 हजार रुपए में हो रही है। अलग-अलग श्रेणी में 500, 750, 1500 और 2 हजार में भी टिकट मिल रहे हैं।

सबसे महंगे बिके भुवनेश्वर कुमार
इस सीजन में सबसे महंगी बोली भुवनेश्वर कुमार की लगी है। जिन्हें करीब 35 लाख में खरीदा गया है। दूसरे नंबर पर शिवम मावी हैं जिन्हें 20 लाख में काशी रुद्र ने खरीदा है। यश दायल को 7 लाख में गोरखपुर लायंस ने और 5 लाख में बल्लेबाज समीर रिजवी को लखनऊ फाल्कन ने खरीदा है। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर पियूष चावला की भी बोली लगी है, उन्हें बेस प्राइस 7 लाख में नोएडा किंग्स ने खरीदा है। वहीं मेरठ से आने वाले रिंकू सिंह जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। उन्हें भी लीग में इस बार मौका दिया गया है।

आज से 14 सितंबर तक इकाना के पास बदला रहेगा ट्रैफिक 
यूपी टी-20 प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के चलते शहीद पथ गोमतीनगर विस्तार के आसपास 25 अगस्त से 14 सितंबर तक 21 दिनों के लिए वाहनों का ट्रैफिक भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए बदला रहेगा। 
  • क्रिकेट मैच के दौरान ऑटो और टैक्सी को शहीद पथ पर आवागमन नहीं कर सकेंगे।
  • वाहनों का दबाव होने की स्थिति में सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अमूल तिराहे से अंशल सिटी होते हुए जा सकेंगे।
  • इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी वाहन शहीद पथ से अहिमामऊ चौराहा पर उतरकर एचसीएल तिराहा होते हुए स्टेडियम जा सकेंगे।
  • क्रिकेट मैच के दौरान शहीद पथ, अर्जुनगंज पर वाहनों का दबाव पर वाहन सवारों को जरूरी ना होने पर शहीद पथ का प्रयोग करने से बचे।
यूपी टी-20 लीग के मैचों का कार्यक्रम
  • 25 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)।
  • 26 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)।
  • 27 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)।
  • 28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)।
  • 29 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)।
  • 30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7.30 बजे से)।
  • 31 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)।
  • 01 सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)।
  • 02 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)।
  • 03 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)।
  • 04 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)।
  • 05 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)।
  • 06 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)।
  • 07 सितंबर : नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और मेरठ मारवक्सि बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)।
  • 08 सितंबर : काशी रुद्रांस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और मेरठ मावरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)।
  • 09 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)।
  • 11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (7.30 बजे से)।
  • 12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (7.30 बजे से)।
  • 14 सितंबर : समापन (6.30 बजे से) और फाइनल (7.30 बजे से)।

Also Read

साधु के भेष में मठ में पहुंचा गैर समुदाय का युवक, आई़डी देख उड़े सबके होश

18 Sep 2024 01:23 AM

रायबरेली Raebareli News : साधु के भेष में मठ में पहुंचा गैर समुदाय का युवक, आई़डी देख उड़े सबके होश

रायबरेली के डलमऊ में स्थित मठ में उस समय बवाल मच गया, जब साधु संतों से दीक्षा लेने के लिए जम्मू कश्मीर का रहने वाला दूसरे समुदाय... और पढ़ें