यूपी के तीन विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति : कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने जारी किए आदेश, जानें किसे कहां नियुक्त किया गया

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने जारी किए आदेश, जानें किसे कहां नियुक्त किया गया
UPT | आनंदीबेन पटेल

Jan 12, 2025 10:53

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।

Jan 12, 2025 10:53

Lucknow News : उत्तर प्रेदश के तीन राज्यों में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की गई है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। इन नए कुलपतियों का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों का होगा।

इन विश्वविद्यालयों में हुई नए कुलपतियों की नियुक्ति
जारी आदेश के अनुसार डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के डॉ. संजीव कुमार को महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईईटी लखनऊ के शिक्षक और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एनबी सिंह को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का कुलपति चुना गया है। इसी तरह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की प्रो. विमला वाई को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर का कुलपति बनाया गया है।

प्रोफेसर एनबी सिंह की नियुक्ति पर उठे सवाल
प्रो. एनबी सिंह का नाम पहले भी चर्चा में रहा है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए उन्होंने मार्च 2023 में पूर्व कुलपति माहरुख मिर्जा समेत नौ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इन शिक्षकों पर नियुक्ति के समय दस्तावेज छुपाने और योग्यता पूरी न करने का दोष सिद्ध हुआ था। इस बर्खास्तगी के बाद प्रोफेसर सिंह काफी सुर्खियों में आ गए थे। हालांकि उनकी स्वयं की नियुक्ति पर भी सवाल उठे हैं। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने इस पर कोई अंतिम आदेश जारी नहीं किया है। प्रो. सिंह नवंबर 2023 में सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उनकी नई नियुक्ति एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है।

Also Read

 राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

24 Jan 2025 11:55 PM

लखनऊ Lucknow News : राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए यूपी की कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में शनिवार को रवाना होगी। और पढ़ें