यूपी के लिए बड़ी खबर : प्रदेश की दो नामचीन यूनिवर्सिटी बेच रहीं फर्जी डिग्री! संसद में शिक्षा मंत्रालय ने किया ये खुलासा

प्रदेश की दो नामचीन यूनिवर्सिटी बेच रहीं फर्जी डिग्री! संसद में शिक्षा मंत्रालय ने किया ये खुलासा
UPT | Shri Venkateshwara University or Mangalayatan University

Dec 05, 2024 10:21

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी के दो निजी विश्वविद्यालयों अलीगढ़ के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय और अमरोहा के गजरौला के मंगलायतन विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

Dec 05, 2024 10:21

Lucknow News : यूपी के दो नामी विश्वविद्यालयों में फर्जी पीएचडी डिग्री बेचने का मामला सामने आया है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संसद में एक सवाल के जवाब में फर्जी डिग्री का मामला सामने आया। मामला सामने आने के बाद शिकायतों के आधार पर यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने राज्य सरकार को जांच के निर्देश दिए हैं। 

इन यूनिवर्सिटीज पर लगे आरोप
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी के दो निजी विश्वविद्यालयों अलीगढ़ के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय और अमरोहा के गजरौला के मंगलायतन विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इन विश्वविद्यालयों पर फर्जी पीएचडी डिग्रियां बेचने का आरोप है।



संसद में उठे सवाल
संसद में एक सवाल पूछा गया कि क्या यह सच है कि यूपी के दो निजी विश्वविद्यालय श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय और मंगलायतन विश्वविद्यालय फर्जी पीएचडी डिग्रियां बेच रहे हैं? अगर यह सच है तो उनके खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं? केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यूजीसी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के जरिए ऐसी शिकायतें मिली हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए : सुरेश खन्ना को नोएडा तो रमापति राम त्रिपाठी को लखनऊ, पंकज सिंह को अयोध्या की जिम्मेदारी

शिक्षा मंत्रालय का बयान 
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि फर्जी डिग्री बेचने के ये आरोप गंभीर हैं। राज्य सरकार इन मामलों की जांच करेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। यूजीसी ने इन शिकायतों के आधार पर राज्य सरकार को नोटिस भेजा था। जिसके बाद यूजीसी ने कार्रवाई करते हुए दिसंबर 2023 से पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन पर रोक लगा दी। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि सरकारी संस्थानों और यूजीसी को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी ताकि शिक्षा का स्तर बरकरार रहे और छात्रों के भविष्य के साथ छेड़छाड़ न हो।

Also Read

कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

12 Dec 2024 03:56 PM

लखनऊ Lucknow News : कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी। और पढ़ें