UP Weather : यूपी में बारिश से बदलेगा मौसम, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, क्रिसमस के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी मुश्किलें

यूपी में बारिश से बदलेगा मौसम, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, क्रिसमस के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी मुश्किलें
UPT | UP Weather

Dec 23, 2024 09:27

घने कोहरे के कारण प्रदेश में विजिबिलिटी कम होने की संभावना है। यह स्थिति खासतौर पर सुबह और रात के समय अधिक गंभीर हो सकती है।

Dec 23, 2024 09:27

Lucknow News : प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर आ रही नम व गरम हवाओं के थमने से ठंड में इजाफा होगा। अब प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले चौबीस घंटे से बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बूंदाबांदी का असर दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के बाद ठंड में काफी इजाफा होगा। 

पश्चिमी विक्षोभ का असर : कोहरा और ठंड में होगा इजाफा
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, और मुरादाबाद जैसे जिलों में कोहरा दिनभर छाया रह सकता है। इन दिनों रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा रही है।



इन जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट
प्रदेश में सोमवार को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं मंगलवार को जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, इटावा, औरैया, कानपुर नगर और कानपुर देहात में एक या दो जगहों पर बारिश होने के आसार बने हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 

लखनऊ में 9​ डिग्री पहुंचा तापमान 
राजधानी लखनऊ में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन, 28 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ने के संकेत हैं। लखनऊ के वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों के अनुसार, लालबाग क्षेत्र में हवा 'लाल' यानी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि अलीगंज की हवा 'नारंगी' यानी खराब श्रेणी में रही। गोमतीनगर और तालकटोरा में हवा मध्यम स्तर पर दर्ज की गई।

यहां गरज के साथ बारिश के आसार
प्रदेश में आगरा और बरेली में 24 दिसंबर को गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं 25 और 26 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं, 27 और 28 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

नए साल की शुरुआत ठंड और बारिश के साथ
घने कोहरे के कारण प्रदेश में विजिबिलिटी कम होने की संभावना है। यह स्थिति खासतौर पर सुबह और रात के समय अधिक गंभीर हो सकती है। किसानों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नए साल के शुरुआती दिनों में प्रदेशभर में ठंड और बढ़ सकती है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम और गरम हवाओं के थमने से तापमान में तेजी से गिरावट होगी।

Also Read

70 करोड़ की लागत से सजेगी छोटी काशी, श्रद्धालुओं के लिए बनेगा नया रास्ता

23 Dec 2024 02:03 PM

लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ में शुरू हुआ शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण : 70 करोड़ की लागत से सजेगी छोटी काशी, श्रद्धालुओं के लिए बनेगा नया रास्ता

जिसमें इसका भव्य रूप दिखाया गया है। पिछले महीने उत्तर प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इस परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। और पढ़ें