आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में महसूस किया जा रहा है। बारिश की स्थिति अभी बनी हुई है, जिसके बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है।
UP Weather : यूपी में शीतलहर की भयानक मार से घरों में दुबके लोग, बर्फबारी ने बढ़ाई गलन, IMD का कोल्ड डे का अलर्ट
Jan 08, 2025 07:10
Jan 08, 2025 07:10
पूरा प्रदेश भयंकर शीतलहर की चपेट में
लखनऊ, सहित सभी प्रमुख शहरों में लोग ठंड से बेहाल हैं। पूरा प्रदेश भयंकर शीतलहर की चपेट में है। काम पूरा होते ही लोगों में घर पहुंचने की जल्दबाजी दिखाई दे रही है, जिससे वह मौसम के प्रकोप से बच सकें। दिन-रात के तापमान में भारी गिरावट के साथ ही शीतलहर और घने कोहरे ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के बाद गिर सकता है तापमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में महसूस किया जा रहा है। बारिश की स्थिति अभी बनी हुई है, जिसके बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है। दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड के और अधिक बढ़ने की संभावना है।
प्रदेश के इन इलाकों में शीत दिवस अलर्ट
प्रदेश में बुधवार को गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर आजमगढ़, मऊ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मेरठ, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में कोल्ड डे की स्थिति को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
इन जनपदों में घने कोहरे की मार
प्रदेश में पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और लखीमपुर खीरी, में घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वाहन चालकों को सतर्क रहने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
ठंड के कारण बढ़ी बीमारियां, बच्चों और बुजुर्गों पर असर
ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। डॉक्टर्स ने लोगों को ज्यादा समय तक बाहर रहने से बचने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है। स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ठंड के कारण उपस्थिति कम हो रही है।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें