पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन : निगमों की जिम्मेदारी मिलने पर निजी घरानों से बेहतर रिजल्ट देने का दावा, अनैतिक हस्तक्षेप नहीं मंजूर

निगमों की जिम्मेदारी मिलने पर निजी घरानों से बेहतर रिजल्ट देने का दावा, अनैतिक हस्तक्षेप नहीं मंजूर
UPT | पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान (फाइल फोटो)

Dec 12, 2024 20:26

एसोसिएशन की कोर कमेटी ने पिछले 10 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र के उच्च प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। संगठन ने कहा कि जिस प्रकार से उच्च प्रबंधन ऊर्जा क्षेत्र में अपने तरीके से अपनी अव्यवहारीक नीति के आधार पर बिजली निगमों को चलाता आया है, उसका खामियाजा आज उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

Dec 12, 2024 20:26

Lucknow News : प्रदेश में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) के निजीकरण के खिलाफ ऊर्जा संगठन लामबंद होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को अपनी ओर से एक रास्ता सुझाया है। इसमें एसोसिएशन ने कहा कि अगर ऐसा लगता कि प्रदेश के बिजली सेक्टर का कायाकल्प केवल पीपीपी मॉडल से ही हो सकता है तो ऐसे में उसका सुझाव है कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड या पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में किसी एक निगम को उसे स्वतंत्र रूप से संचालन के लिए सौंपा जाए। संगठन का दावा है कि बिना किसी अनैतिक हस्तक्षेप के वे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा और निगम को लाभदायक मॉडल में बदल सकते हैं।

बेहतर उपभोक्ता सेवा का वादा
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि देश के निजी घराने पांच से दस वर्षों में बिजली निगमों में सुधार का खाका प्रस्तुत कर सकते हैं, तो संगठन के पास उनसे बेहतर रास्ता है। इसके लिए निजीकरण की भी जरूरत नहीं होगा। एसोसिएशन ने कहा कि उनके पास ऐसा कार्ययोजना मॉडल है, जो उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवा और निगम को आर्थिक स्थिरता प्रदान कर सकता है। संगठन ने सरकार को किसी भी तकनीकी अभियंताओं का पैनल बनाने का सुझाव दिया है, जिसकी देखरेख में सुधार की पूरी रूपरेखा का सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया जा सके। एसोसिएशन ने ने कहा कि इसके लिए वह पूरी तरीके से तैयार है।



ऊर्जा क्षेत्र में प्रबंधन पर उठाए सवाल
एसोसिएशन की कोर कमेटी ने पिछले 10 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र के उच्च प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। संगठन ने कहा कि जिस प्रकार से उच्च प्रबंधन ऊर्जा क्षेत्र में अपने तरीके से अपनी अव्यवहारीक नीति के आधार पर बिजली निगमों को चलाता आया है, उसका खामियाजा आज उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। किसी भी तकनीकी अभियंता का पॉलिसी मैटर में निर्णायक सहयोग नहीं लिया गया। लेकिन, जब एक्शन लेने की बात आई तो केवल अभियंताओं को निशाना बनाया गया। बिजली कंपनियां जब बनी थी तो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में इंजीनियर प्रबंध निदेशक हटाए जाते थे। इसके विपरीत जब से वर्तमान व्यवस्था के तहत प्रबंध निदेशकों के पद पर तैनाती हुई तो उन्हें कभी भी सुधार में अपेक्षित प्रणाम के अभाव में दंडित नहीं किया गया।

2020 के समझौते का किया जिक्र
एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपीकेन, संगठन सचिव बिंद्रा प्रसाद ने कहा कि जब वर्ष 2020 में निजीकरण पर ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में समझौता हुआ तो उस दौरान भी पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा था कि स्वतंत्रता के साथ काम करने का अधिकार दिया जाए, जिससे बेहतर प्रणाम सामने आएंगे। इसके बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज उसी का नतीजा ऊर्जा निगमों की बदहाली के रूप में देखने को​ मिल रहा है। निगमों के कर्मचारियों से लेकर अभियंता परेशान हैं। उपभोक्ता अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं। पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूछा कि जब उपभोक्ता से लेकर अभियंता और निगम के कर्मचारी सभी परेशान हैं, तो आखिर खुश कौन है? समस्या की जड़ में जाकर समाधान खोजना होगा। उन्होंने सरकार और पावर कारपोरेशन से बेहतर परिणाम के लिए संगठन को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की।

Also Read

मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान गए निमंत्रण पहुंचाने 

12 Dec 2024 10:42 PM

लखनऊ योगी सरकार ने बिहार के सीएम-राज्यपाल को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भेजा : मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान गए निमंत्रण पहुंचाने 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता दिया है। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और बृहस्पतिवार को पहले राजभवन और फिर पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास... और पढ़ें