UPPSC PCS Exam Centre : पीसीएस परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाने की अनिवार्यता खत्म, इस वजह से किया गया फैसला

 पीसीएस परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाने की अनिवार्यता खत्म, इस वजह से किया गया फैसला
UPT | UPPSC PCS Exam Centre

Nov 14, 2024 20:09

प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, एम. देवराज ने इस बदलाव को लेकर गुरुवार को निर्देश जारी किए और सभी संबंधित आयोगों और बोर्डों के अध्यक्षों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। शासनादेश के अनुसार, इससे पहले 19 जून 2024 को परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए एक विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था, जिसमें इन मानकों को निर्धारित किया गया था।

Nov 14, 2024 20:09

Lucknow News : प्रदेश सरकार ने पीसीएस भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्र शहर में ही बनाने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब पीसीएस परीक्षाओं के केंद्र शहर के भीतर ही बनाने की अनिवार्यता नहीं होगी। सरकार ने यह निर्णय अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केंद्र प्रमुख मार्गों पर स्थित संस्थाओं में ही स्थापित किए जाएं।

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से दूरी का नियम हटा 
पहले परीक्षा केंद्रों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोषागार से 10 किलोमीटर के अंदर बनाने की अनिवार्यता थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। यह निर्णय भर्ती प्रक्रियाओं को और सरल और सुगम बनाने के लिए लिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।



प्रमुख सचिव ने निर्देश किए जारी
प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, एम. देवराज ने इस बदलाव को लेकर गुरुवार को निर्देश जारी किए और सभी संबंधित आयोगों और बोर्डों के अध्यक्षों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। शासनादेश के अनुसार, इससे पहले 19 जून 2024 को परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए एक विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था, जिसमें इन मानकों को निर्धारित किया गया था।

परीक्षा केंद्रों के चयन में अधिक लचीलापन और सुविधाजनक व्यवस्था
पहले के नियमों में परीक्षा केंद्रों को शहरी क्षेत्र में ही रखने और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से नजदीकी के आधार पर केंद्र बनाने की शर्त थी। हालांकि, अब सरकार ने इन मानकों की समीक्षा कर यह निर्णय किया है कि पीसीएस जैसी विशेष परीक्षाओं के लिए इन प्रतिबंधों को हटाया जाए ताकि परीक्षा केंद्रों के चयन में अधिक लचीलापन और सुविधाजनक व्यवस्था हो।

शहर के बाहर भी बनाए जा सकेंगे परीक्षा केंद्र
नए नियमों के तहत अब परीक्षा केंद्र ऐसे स्थानों पर बनाए जा सकते हैं जो मुख्य मार्गों पर स्थित हों, भले ही वे शहर के बाहर हों। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि इस बदलाव से चयन प्रक्रिया में कोई कमी नहीं आएगी, बल्कि यह अधिक व्यावहारिक और अभ्यर्थी हितैषी होगी।

Also Read

दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी

22 Nov 2024 02:38 PM

लखनऊ दिव्यांग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या : दुकान का सामान खरीदकर लौट रहा था घर, पुलिस जांच में जुटी

बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। और पढ़ें