एनपीएस से भी बदतर है यूपीएस : संजय सिंह ने लगाया एससी-एसटी, ओबीसी और अर्धसैनिक बलों के हितों पर कुठाराघात का आरोप

संजय सिंह ने लगाया एससी-एसटी, ओबीसी और अर्धसैनिक बलों के हितों पर कुठाराघात का आरोप
UPT | आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह लखनऊ में पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान

Aug 27, 2024 15:54

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की लाई गई यूपीएस वास्तव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के हितों पर कुठाराघात करने वाली है। यह योजना एक धोखा है। यह कर्मचारी से ही पैसे लेकर पेंशन देने की योजना है। हमारी मांग है कि 20 साल नौकरी करने वाले को भी पेंशन का लाभ दें। आखिरी सैलरी का आधा पेंशन दें।

Aug 27, 2024 15:54

Short Highlights
  • यूपीएस को बताया धोखा, कहा- कर्मचारी से ही रुपए लेकर पेंशन देने की योजना
  • आम आदमी पार्टी सिर्फ पुरानी पेंशन योजना के पक्ष में
  • वक्फ संशोधन मुद्दे पर खालिद रशीद ​फरंगी महली से की मुलाकात, बताया संविधान के खिलाफ
Lucknow News: आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) का समर्थन करते हुए एक बार​ फिर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध किया है। उन्होंने इसे लेकर कई सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने मंगलवार को गोमतीनगर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार जो यूपीएस योजना लाई है वह एनपीएस से भी ज्यादा बदतर है। आम आदमी पार्टी पुरानी पेंशन योजना के ही पक्ष में है।

पेंशन के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को करनी होगी 25 साल नौकरी
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की लाई गई यूपीएस वास्तव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के हितों पर कुठाराघात करने वाली है। उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बल के जवान 20 साल की नौकरी करने के बाद सेवानृवित्त होते हैं। अब उनको पेंशन के लिए 25 साल नौकरी करनी होगी। ज्यादातर जवान 20 वर्ष की नौकरी के बाद सेवानिवृत्ति ले लेते हैं। ऐसे में उनकी भी 25 साल की सेवा पूरी नहीं हो पाएगी और वह महज 10,000 रुपए की पेंशन के हकदार हो पाएंगे। इससे पहले कर्मचारी शादी, घर बनवाने के लिए जीपीएफ की धनराशि निकाल सकते थे। इस योजना में अगर 20 साल नौकरी की तो धनराशि कटेगी, 25 साल में ही पेंशन मिलेगी। 20 साल का काटी धनराशि आखिर कहां गई?

20 साल नौकरी करने वाले को भी मिले पेंशन का लाभ
संजय सिंह ने कहा कि इसी तरह सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को उम्र की छूट होती है। अगर किसी को 36 साल में नौकरी मिली, वह ओबीसी है तो उसको पेंशन कैसे मिलेंगी ? क्योंकि 25 साल नौकरी करना जरूरी है। 24 साल में ही सेवानिवृत्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पेंशन लाखों दलित, पिछड़ा, आदिवासी को योजना से वंचित करेंगी। यह योजना एक धोखा है। यह कर्मचारी से ही पैसे लेकर पेंशन देने की योजना है। हमारी मांग है कि 20 साल नौकरी करने वाले को भी पेंशन का लाभ दें। आखिरी सैलरी का आधा पेंशन दें।

लाखों कर्मचारियों की मांगों को किया गया अनदेखा
आप सांसद ने कहा कि देश के लाखों कर्मचारी ओपीएस की मांग कर रहे थे। लेकिन, उनकी मांग को अनदेखा किया गया। रामलीला मैदान, लखनऊ के साथ जनपदों में प्रदर्शन किया। अब जब चार राज्यों के चुनाव आने वाले हैं तो केंद्र सरकार यूपीएस लेकर आई है। लेकिन, ये सिर्फ धोखा है। इससे भारी संख्या में आदिवासी, दलितों, पिछड़ों को पेंशन से वंचित किया जाएगा।

पुरानी पेंशन योजना हर हाल में की जाए लागू
संजय सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि यूपीएस को बंद करने के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 40 दिन सांसद, विधायक रहने पर व्यक्ति पेंशन का हकदार होता है तो इतने वर्षों तक नौकरी करने वाले लोगों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अटेवा के आंदोलन को पूरा समर्थन करती है।

यूपी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी जीत
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कहा कि इसमें आम आदमी कहीं चुनाव नहीं लड़ रही है। हमारे जो साथी हैं, हम सब प्रयास करेंगे कि इंडिया गठबंधन की सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हो। उन्होंने कहा कि लोग अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के झूठे वादों से ऊब चुके हैं।

वक्फ संशोधन बिल पर खालिद रशीद ​फरंगी महली से की मुलाकात
संजय सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। ये बिल बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के लिखे गए भारतीय संविधान के आर्टिकल 26 में दी गई धार्मिक आजादी के खिलाफ है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अगली योजना गुरुद्वारा, चर्च और मंदिर की जमीनों को कब्जा करके अपने मित्र अडानी को देने की तैयारी है। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा केवल 'फूट डालो और राज करो' का सहारा ले रही है। यह एक असंवैधानिक विधेयक है।

Also Read

विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

23 Nov 2024 09:34 AM

लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला : विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें