औद्योगिक वन स्थापित कर रहा यूपीसीडा : जापानी वनरोपण विधि से पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में कदम बढ़ा रहा प्राधिकरण

जापानी वनरोपण विधि से पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में कदम बढ़ा रहा प्राधिकरण
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Jul 20, 2024 18:45

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शनिवार को प्रदेश भर में सभी विभागों ने 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' अभियान में...

Jul 20, 2024 18:45

Short Highlights
  • यूपीसीडा ने औद्योगिक क्षेत्रों में 1.80 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य 
  • मियावाकी तकनीक का उपयोग करके औद्योगिक वन किया जा रहा स्थापित
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शनिवार को प्रदेश भर में सभी विभागों ने 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने भी अपने औद्योगिक क्षेत्रों में पौधरोपण किया। यूपीसीडा अपनी नई पहल के माध्यम से औद्योगिक विकास के साथ-साथ अब पर्यावरणीय स्थिरता के लिए औद्योगिक वन की भी स्थापना कर रहा है। यूपीसीडा ने अपने औद्योगिक क्षेत्रों में 1,80,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि यूपीसीडा ने 42,000 एकड़ से अधिक में औद्योगिक क्षेत्रों, टाउनशिप्स और औद्योगिक पार्कों को सफलतापूर्वक विकसित किया है, जिसमें 26,000 से अधिक इकाइयां हैं, जिनके कारण अब लाखों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।

मियावाकी तकनीक है एक जापानी वनरोपण विधि    
यूपीसीडा औद्योगिक वन स्थापित करने के लिए मियावाकी तकनीक का उपयोग कर रहा है। जो एक जापानी वनरोपण विधि है। इस विधि को इसकी दक्षता और तेजी से परिणाम दिए जाने के लिए जाना जाता है। इस तकनीक से मियावाकी के जंगल 10 गुना तेजी से बढ़ते हैं और 30 गुना अधिक सघन होते हैं, जो पारंपरिक तरीकों की तुलना में 100 गुना अधिक जैव विविधता रखते हैं और 3 वर्ग मीटर जितनी छोटी साइट पर भी बनाए जा सकते हैं। इससे पहले औद्योगिक क्षेत्रों में कई इकाइयां पहले ही इस जापानी तकनीक का उपयोग कर चुकी हैं। जिनमें बरेली में बीएल एग्रो इकाई, सूरजपुर में एशियन पेंट्स और केंट आरओ सिस्टम्स। गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक हरित पार्क का सक्रिय रूप से रखरखाव किया जा रहा है और मियावाकी तकनीक का उपयोग करके गाजियाबाद में स्वदेशी पॉलीटेक औद्योगिक पार्क में एक विशेष हरित पार्क स्थापित करने की भी प्रक्रिया जारी है।

औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदूषणमुक्त बनाने का प्रयास  
यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम सभी औद्योगिक क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाए रखने का भी काम करें। हम वृक्षारोपण के लिए छोटी से छोटी बंजर भूमि का भी उपयोग कर रहे हैं। हमारी आगामी योजना के माध्यम से नए औद्योगिक मॉडलों के लिए प्रवेश द्वार पर हरे-भरे भूदृश्य भी शामिल होंगे। जिससे धूल को कम किया जा सकेगा, हमारे श्रमिकों और आस-पास के निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके और यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्रों में 'औद्योगिक वन' (ग्रीन इंडस्ट्रियल फॉरेस्ट) का निर्माण हो सके।

Also Read

जानें 28 जनपदों में कहां नदियां बरपा रहीं कहर, नेपाल के सीमावर्ती 5 जिलों का ताजा हाल

16 Sep 2024 10:59 AM

लखनऊ यूपी मेें बाढ़ कहर : जानें 28 जनपदों में कहां नदियां बरपा रहीं कहर, नेपाल के सीमावर्ती 5 जिलों का ताजा हाल

राहत आयुक्त कार्यालय की सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कई जनपदों में अभी भी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरनाक स्थिति में हैं। इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही हैं। वहीं कुछ स्थानों पर नदियां फिलहाल स्थिर स्थिति में हैं। और पढ़ें