UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा
UPT | रोडवेज बस दुर्घटना

Jan 08, 2025 08:15

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं।

Jan 08, 2025 08:15

Lucknow News : यूपी में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर कई कदम उठाए गए हैं, बावजूद इसके सबसे ज्यादा लोग इनमें अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रदेश में बीमारी या अन्य वजहों से मौतों के मुकाबले सड़क हादसे के मृतकों की संख्या कई गुना ज्यादा है। वहीं वर्ष 2024 में रोडवेज बसों से सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं लखनऊ रीजन में दर्ज की गईं। 

परिवहन निगम की रिपोर्ट के आंकड़े
परिवहन निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से नवंबर 2024 के बीच लखनऊ में 62 दुर्घटनाएं हुईं, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं। वहीं, अलीगढ़ रीजन में बस हादसों में 53 मौतें हुईं, जो अन्य रीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा है। घायलों के मामले में हरदोई रीजन 62 घायलों के साथ शीर्ष पर है।



प्रदेश में कुल 623 बस दुर्घटनाएं
रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं।

मुआवजा नीति : मृतकों और घायलों के लिए सहायता
बस हादसों में मौत या घायल होने पर परिवहन निगम की मुआवजा नीति के तहत यात्रियों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • वयस्क मृतक यात्री के आश्रितों को 7.50 लाख।
  • नाबालिग मृतक पर 3.75 लाख।
  • बिना टिकट वाले बच्चे की मृत्यु पर 1.57 लाख।
  • गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल 25,000 की मदद और इलाज के लिए अधिकतम 7.50 लाख तक का भुगतान किया जाता है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल
परिवहन निगम ने बस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नई तकनीक का सहारा लिया है।
  • एंटी-स्लीपिंग डिवाइस : बसों में ड्राइवरों की नींद या झपकी आने पर बीप-बीप की आवाज के जरिए अलर्ट मिलता है, जिससे हादसे रोके जा सकते हैं। यह डिवाइस अफसरों को भी अलर्ट भेजती है।
  • डबल ड्राइवर : लंबी दूरी की बसों में अब दो ड्राइवरों की तैनाती की जा रही है, जिससे थकावट की समस्या कम हो।
  • ओवरस्पीडिंग रोकने के उपाय : पहले से ही बसों में स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस लगाए जा चुके हैं। इससे तेज रफ्तार को नियंत्रित किया जा रहा है।
ज्यादा दुर्घटनाएं वाले टॉप-3 रीजन
  • लखनऊ : 62 दुर्घटनाएं, 33 मौतें, 53 घायल।
  • हरदोई : 55 दुर्घटनाएं, 39 मौतें, 62 घायल।
  • अलीगढ़ : 39 दुर्घटनाएं, 53 मौतें, 52 घायल।
परिवहन निगम के एमडी ने कही ये बात
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के अनुसार,  दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। एंटी-स्लीपिंग डिवाइस और डबल ड्राइवर की तैनाती से सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। ओवरस्पीडिंग को रोकने के लिए पहले ही डिवाइस लगाए जा चुके हैं।

Also Read

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

8 Jan 2025 09:55 PM

लखनऊ Lucknow News : भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें