UPSSSC ANM 2024 : महिला स्वास्थ्य कर्मी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

महिला स्वास्थ्य कर्मी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
UPT | UPSSSC ANM

Oct 28, 2024 16:31

आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सुधार विंडो खोली जाएगी, जिसमें आवेदक 4 दिसंबर 2024 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती में कुल 5272 पदों को भरा जाएगा...

Oct 28, 2024 16:31

Lucknow News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 'महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता' के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। ये आवेदन 27 नवंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।

4 दिसंबर 2024 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे
आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सुधार विंडो खोली जाएगी, जिसमें आवेदक 4 दिसंबर 2024 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती में कुल 5272 पदों को भरा जाएगा और उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) के आधार पर होगा। केवल वे उम्मीदवार जो UPSSSC PET 2023 में उपस्थित हुए हैं और स्कोरकार्ड प्राप्त किया है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।



लिखित परीक्षा के लिए होंगे शॉर्टलिस्ट
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के लिए चयन PET 2023 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के अनुसार होगा। UPSSSC PET 2023 में उपस्थित होकर स्कोरकार्ड प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने बताया है कि अधिसूचित रिक्तियों के 15 गुना उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इन लोगों को मिलेगी प्रायमिकता 
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए और एक वर्ष, छह माह या दो वर्ष का एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करना आवश्यक है। भर्ती में उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दो वर्ष की सेवा पूरी की है, साथ ही जिनके पास एनसीसी 'बी' प्रमाणपत्र है।

कैसे करें आवेदन
1.
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
4. आवेदन पत्र भरें।
5. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
7. अंत में सबमिट पर क्लिक करें।
8. पुष्टिकरण पृष्ठ को सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की तैयारी तेज : 2025 में फिर खुलेगी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी जनगणना की फाइल, हो सकता है चक्र में बदलाव

Also Read

लखनऊ में 1.5 लाख सोलर रूफटॉप स्थापना का लक्ष्य, ऊर्जा आत्मनिर्भरता में होगी सहायक

28 Oct 2024 09:41 PM

लखनऊ पीएम सूर्य घर योजना : लखनऊ में 1.5 लाख सोलर रूफटॉप स्थापना का लक्ष्य, ऊर्जा आत्मनिर्भरता में होगी सहायक

राजधानी लखनऊ में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण के लिए "पीएम सूर्य घर योजना" के तहत 1.5 लाख सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। और पढ़ें